छिंदवाड़ानरसिंगपुरबालाघाटमंडलामध्यप्रदेशराजनीतिसिवनी

केवलारी में राकेश पाल ने तो पलारी में प्रदीप राय के नेतृत्व में हुआ स्वागत

जगह जगह हुआ ट्रेन का स्वागत

केवलारी विधानसभा क्षेत्र के मुख्यालय केवलारी में नैनपुर से छिंदवाड़ा पैसेंजर ट्रेन का भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ केवलारी विधायक राकेश पाल सिंह ने स्वागत किया। केवलारी में ट्रेन के पहुँचने पर विधायक ने बड़ी संख्या मं उपस्थित कार्यकत्र्ताओ ंएवं स्थानीयजनों के साथ देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं बेहतर प्रयासों के लिये समस्त जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया । नैनपुर से छिंदवाड़ा ट्रेन के पहुँचने पर ट्रेन चालक और अन्य कर्मचारियों का तिलक चंदन वंदन कर स्वागत किया तथा इसी ट्रेन से कार्यकत्र्ताओं के साथ सिवनी तक की यात्रा की ।
पलारी में भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रदीप राय की उपस्थिती में भाजपा के कार्यकत्र्ताओं एवं स्थानीयजनों ने ट्रेन का स्वागत किया इसी प्रकार कान्हीवाड़ा एवं भोम में ट्रेन का स्वागत किया गया ।


नैनपुर से छिंदवाड़ा आने वाली गाड़ी 1.30 बजे पलारी स्टेशन पहुंची केवलारी विधायक राकेश पाल सिंह ने केवलारी से भोमा तक सफर तय किया पलारी स्टेशन पर मंडल पलारी द्वारा आयोजित स्वागत कार्यक्रम में सम्मिलित हुए एवं सभी महानुभावों के द्वारा स्टेशन अधीक्षक,रेल कर्मचारी,चालक,रक्षक सभी का फूल माला भेंटकर, स्वल्पाहार के साथ बाजा गाजा के साथ भव्य स्वागत हुआ।
जनपद अध्यक्ष रणजीत सिंह जी ठाकुर, वरिष्ठ जीवनलाल पटेल, सेवकराम अम्रते, तुलसीराम ठाकुर, नारायण साहूए रजनीश त्रिपाठी, प्रमोद चौरासिया, महामंत्री प्रकाश ठाकुर, विजय परते, युवा मोर्चा अध्यक्ष भवन सिंह, महामंत्री नीलेश ठाकुर, रामकृष्ण ठाकुर, घनश्याम ब्रम्होरिया, नरसिंग पटेल जगदीश ठाकुर, सरजू ठाकुर, सरस अम्रते, सहित कार्यकताओं के साथ साथ हजारों की संख्या में ग्रामीणजन एवं क्षेत्रीय जन उपस्थित रहे। सभी ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार का आभार प्रकट किया।

Dainikyashonnati

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!