खेलछिंदवाड़ानरसिंगपुरबालाघाटमंडलामध्यप्रदेशसिवनी

नाईट क्रिकेट टूर्नामेंटी की सीक्रेट 11 सांठई बनी विजेता

सिवनी 14 अप्रैल 2023
सिवनी यशो:- जिले के केवलारी विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम सांठई स्थित संत श्री मथुरादास जी स्टेडियम में विगत 31 मार्च से आयोजित नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला सीक्रेट 11 सांठई और लल्ला 11 मैरा के मध्य खेला गया, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सीक्रेट 11 सांठई ने 5 रनों से लल्ला 11 मैरा को परास्त का खिताब अपने नाम कर लिया।
आयोजन समिति के द्वारा बताया गया कि 31 मार्च से प्रारंभ नाईट टूर्नामेंट में सेमी फाईनल मैच बंदेवार 11 को हराकर लल्ला 11 मैरा और आरएसए 11 चंदनवाड़ा को हराकर सीक्रट 11 सांठई फाइनल मुकाबले पर पहुंची थी। विगत 12 अप्रैल को सांठई में आयोजित नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला सीके्रट 11 सांठई और लल्ला 11 मैरा के मध्य खेला गया, पहली पारी करते हुए सीक्रेंट 11 सांठई ने 12 ओवरों में 142 रन का स्कोर खड़ा किया, लक्ष्य का पीछा करने उतरी लल्ला 11 मैरा 137 रनों में सिमट गई और 5 रनों से सीक्रेट 11 सांठई ने खिताब अपने नाम कर लिया। आयोजन समिति द्वारा फाइनल विजेता टीम सीक्रेट 11 सांठई को प्रथम ईनाम 61 हजार रूपये नगद एवं ट्राफी प्रदान की गई। उपविजेता टीम को 31 हजार रूपये नगद एवं ट्राफी प्रदान की गई। साथ ही मैन ऑफ- दा मैच और मैन ऑफ दा सीरीज शील्ड से सुमित कोठारी को प्रदान की गई।

Dainikyashonnati

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!