क्राइमछिंदवाड़ानरसिंगपुरबालाघाटमंडलामध्यप्रदेशसिवनी

शटर तोड़कर रेस्टारेंट में घुस गयी तेज रफ्तार कार

शटर तोड़कर रेस्टारेंट में घुस गयी तेज रफ्तार कार
सिवनी 28 मार्च 2023
सिवनी यशो:- नई कार को मंदिर में लाकर पूजा की और कार के चके के नीचे नींबू रखकर कार को जैसे ही आगे बढ़ाया कार पूरी स्पीड के साथ सामने वाले रेस्टारेंट का शटर तोड़कर अंदर घुस गयी हालांकि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई परंतु जिस तरह से यह घटना घटित हुई उसका समय यदि आगे पीछे होता तो दुर्घटना बड़ी हो सकती थी ।
जानकारी के अनुसार सिवनी नगर के बारापत्थर क्षेत्र में स्टेट बैंक के सामने एक देवी मंदिर है जहाँ एक व्यक्ति अपने परिवार के साथ नई कार लेकर आया और इसकी पूजा की मान्यता के अनुसार कार के चके के नीचे रखकर नींबू कुचला जाता है उसी मान्यता के अनुसार पूजा के पश्चात जब नींबू कुचलने के लिये कार को थोड़ा आगे बढाने कहा गया तो कार से चालक का नियंत्रण हट गया और कार तेज रफ्तार से सामने एक रेस्टारेंट में शटर तोड़ते हुये घुस गयी ।
जिस वक्त यह घटना घटी उस समय रेस्टारेंट में घुसी उस समय रेस्टारेंट में न तो कोई ग्राहक था और कर्मचारी तथा मालिक भी वहाँ मौजूद नहीं थे । इस हादसे में रेस्टारेंट का सामना अवश्य चकनाचूर हो गया ।

Dainikyashonnati

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!