छिंदवाड़ानरसिंगपुरबालाघाटमंडलामध्यप्रदेशसिवनी

शासन की ब्याज माफी योजना में कार्य नही करेंगी सहकारी समितियां

सहकारी समिति कर्मचारी शासन से अपनी जायज माँगे मनवाने पर अडिग़

सिवनी 12 मई 2023
सिवनी यशो:- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्रालय में हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में ब्याज माफी योजना दी गई जिसके तहत प्रदेश के 11 लाख से अधिक डिफाल्टर किसानों का 2123 करोड़ रुपये ब्याज माफी को मंजूरी केबिनेट में दी गई है। इसी को लेकर बीते 06 दिन से प्रदेश स्तरीय अनिश्चितकालीन हड़ताली कर्मचारियों द्वारा मध्यप्रदेश सहकारी समिति महासंघ के आह्वान पर शासन को अल्टीमेडम दे दिया है कि जब तक हमारी जायज 02 सूत्रीय माँगो को संतोषजनक निराकरण शासन द्वारा नही किया जाता तब तक हमारे द्वारा शासन की सबसे महत्वपूर्ण डिफॉल्टर किसानों की ब्याज माफी योजना के क्रियान्वयन में सहकारी समितियों द्वारा किसी प्रकार को कोई कार्य नही किया जावेंगा।

भोपाल में शासन के साथ महासंघ की हुई वार्तालाप विफल

मध्यप्रदेश सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ जिलाध्यक्ष वंशी ठाकुर द्वारा बताया गया कि मध्यप्रदेश सहकारी समिति महासंघ के आह्वान पर प्रदेश स्तरीय सहकारी समितियों द्वारा की जा रही अनिश्चितकालीन हड़ताली कर्मचारी अब अपनी माँगो को मनवाने हेतु अडिग़ हो चुके है। जिससे शासन प्रशासन पूर्णत: दबाब व सदमें में है बीते दिवस भोपाल में शासन द्वारा सहकारी समिति महासंघ के पदाधिकारियों को बुलाकर माँगो के संबंध में वार्तालाप की गई परंतु शासन की शर्तो के मुताबिक आश्वासन के आधार पर महासंघ अपनी हड़ताल वापस लेकर काम पर लौटने के पक्ष में बिल्कुल नजर नही आया जिससे वार्तालाप पूर्णत: विफल हो गई।

विभिन्न संगठनों द्वारा हड़ताली कर्मचारियों को दिया गया समर्थन

अम्बेडकर चौक जबलपुर रोड सिवनी में चल रही अनिश्चितकालीन हड़ताल को समर्थन देंने हेतु बीते दिवस हड़ताली पंडाल पर गौरव जायसवाल (प्रवक्ता आम आदमी पार्टी) हुकुमचंद सनोडिया (अध्यक्ष किसान मोर्चा), रंजीत बघेल (अध्यक्ष राहुल गांधी ब्रिगेड यूनियन सिवनी) पहुँचे एवं सहकारी समिति कर्मचारियों की माँगो को जायज ठहराते हुए पूर्ण समर्थन देते हुए कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया।

Dainikyashonnati

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!