
सिवनी जिले की बहुप्रतीक्षित रेलवे सेवा नैनपुर छिंदवाड़ा पैसेंजर की समय सारणी जारी हो गई है , इस ट्रेन का उद्घाटन रीवा से देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते करेंगे, इस अवसर पर जिला सिवनी मुख्यालय में बालाघाट सिवनी सांसद डाँ. ढालसिंह बिसेन जिले के अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ हरी झंडी दिखाएंगे। इस ट्रेन के द्वारा छिंदवाड़ा चौरई सिवनी भोमा कांहीवाड़ा पलारी और केवलारी पुन: रेल मार्ग से जुड़ रहे हैं , अप्रैल के इस महीने मंडला लोकसभा के अंतर्गत सिवनी जिले को तीन ट्रेनें मिली हैं,
1- गोंदिया जबलपुर ब्याहा शिकारा घंसौर
2- छिन्दवाड़ा नैनपुर पैसेंजर व्हाया सिवनी भोमा केवलारी
3- रीवा इतवारी पैसेंजर ब्याहा सिवनी नैनपुर



