छिंदवाड़ामध्यप्रदेशराजनीतिसिवनी

छिंदवाड़ा से जबलपुर-गोंदिया सीधी रेल चलाई जावे 

दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे की सांसदों के साथ महाप्रबंधक से चर्चा , छिंदवाड़ा-नैनपुर-नागपुर एवं आमला रेल्वे की दोहरी लाईन की मांग 

छिंदवाड़ा यशो:- दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे सांसदों की नागपुर मंडल की बैठक में छिंदवाड़ा पांढुर्णा संसदीय क्षेत्र के सांसद बंटी विवेक साहू शामिल हुए सांसद ने छिंदवाड़ा पांडूर्णा जिले में रेल सुविधाओं के विस्तार और यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए नागपुर मंडल की बैठक में विभिन्न सुझाव दिए जिस पर बैठक में सुझाव पर विचार करने और सुविधाए  बढ़ाने  पर चर्चा हुई। बैठक में सांसद ने सुझाव दिए की छिंदवाड़ा चार फाटक में ओवर ब्रिज निर्मित है और पूर्व की भांति चार फाटक भी प्रारंभ है दोनों और जहां से ओवरब्रिज प्रारंभ होता है वहां सिगनल लगाया जाए ताकि नीचे से जाने वालों को चारफाटक बंद होने की सूचना मिल सके और वे ओवरब्रिज का उपयोग कर सकें । 

रेलवे स्टेशन में रेल कोच रेस्टोरेंट का आवंटन हुआ

सांसद बंटी विवेक साहू के प्रयासों से रेल यात्रियों एवं आम नागरिकों को खान-पान की सुविधा में आधुनिकरण हेतु रेल परिसर पर  वातानुकूलित रेल कोच रेस्टोरेंट का आवंटन हो चुका है। छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन में अब रेलयात्रियों एवं आम लोगों को  स्वादिष्ट एवं स्थानीय व्यंजन उपलब्ध होगा। जिसकी जानकारी बैठक में  सांसद को दी गई।

छिंदवाड़ा से चले ट्रेन दूरी कम होगी

सांसद ने बैठक में सुझाव दिया कि नागपुर से जबलपुर की ओर चलने वाली ट्रेनों को छिंदवाड़ा होकर चलाया जाए जिससे 133 किलोमीटर की दूरी कम होगी जबलपुर नागपुर छिंदवाड़ा होकर 410 किलोमीटर है जबकि इटारसी होकर 543 किलोमीटर है यदि जबलपुर से नागपुर जाने वाली कुछ ट्रेन जैसे 22684 छिंदवाड़ा होते हुए नागपुर जाएगी तो 135 किलोमीटर की बचत होगी और यात्रियों का समय और पैसा भी बचेगा ।

छिंदवाड़ा से गोंदिया ट्रेन चलाई जाए

छिंदवाड़ा से गोंदिया के लिए कोई भी सीधी ट्रेन नहीं होने से यात्रियों को  सुविधा नहीं मिल रही  छिंदवाड़ा से गोंदिया नई ट्रेन चालू की जाने का सुझाव सांसद ने दिया।

छिंदवाड़ा से नागपुर डबल ट्रैक किया जाए

सांसद ने छिंदवाड़ा से नागपुर डबल ट्रैक किए जाने  का भी सुझाव दिया जिस पर मंडल ने विचार करने के लिए कहा।

 चारफाटक  पर नरसिंहपुर मार्ग पर ओवर ब्रिज बने

सांसद  श्री साहू ने सुझाव दिया कि छिंदवाड़ा शहर में चार फाटक पर ओवर ब्रिज है जो की छिंदवाड़ा  सिवनी, जबलपुर के लिए है,चार फाटक से  नरसिंहपुर, सागर मार्ग भी जाता है जिसके लिए लोगों को नीचे से जाना पड़ता है जिसमें चार फाटक बंद होता है और फाटक पर जाम लगता है इसलिए ऊपर  से कनेक्ट करते हुए  हुए  एक ओवरब्रिज नरसिंहपुर के लिए बनाया जाए।

Dainikyashonnati

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!