कालेज के प्रोफेसर ने छात्रा से की छेड़छाड़, छात्र संगठनों में आक्रोश
एन.एस.यू.आई. ने सौंपा ज्ञापन, तत्काल एफ.आई.आर. दर्ज करने की मांग
बाहरी लोगों के कालेज में प्रवेश पर लगे रोक – अजय ठाकुर
छिंदवाड़ा यशो:- जिला एन.एस.यू.आई. द्वारा विगत् दिनों शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय छिंदवाड़ा में एक प्रोफेेसर द्वारा छात्रा के साथ की गई छेड़छाड़ को लेकर एन.एस.यू.आई. जिलाध्यक्ष अजय सिंह ठाकुर के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में बताया कि प्रोफेसर द्वारा महाविद्यालय में अध्ययनरत एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आयी है, जो कि हमारे जिले के लिये एक शर्मनाक घटना है । एन.एस.यू.आई. ने ऐसे चरित्रहीन प्रोफेसर पर तत्काल एफ.आई.आर. दर्ज करवाकर महाविद्यालयीन प्राचार्य पर कार्यवाही करने की मांग की ।जिला एन.एस.यू.आई. अध्यक्ष अजय ठाकुर ने बताया कि महाविद्यालय परिसर में प्रतिदिन एक छात्र संगठन के पदाधिकारी जो कि हमारे जिलेे के बाहर से हैं इनका भी कालेज में जमावड़ा बना रहता है, इससेे महाविद्यालय में कोई बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है, बावजूद कालेज प्रशासन चुुप्पी साधे हुये हैं, आखिर इस छात्र नेता एवं महाविद्यालय प्रशासन का क्या रिश्ता है ? उन्होनें महाविद्यालय परिसर में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर तत्काल रोक लगवायी जावे । अन्यथा कार्यवाही नहीं होने पर जिला एन.एस.यू.आई. द्वारा संपूर्ण जिले में उग्र आंदोलन किया जावेगा जिसकी समस्त जबावदारी शासन-प्रशासन की होगी । इस अवसर पर मुख्य रूप से अंशुल शर्मा, सत्येन्द्र अहिरवार, अविनाश काकोडिय़ा, अंकित डेहरिया, अरशद अंसारी, हर्ष नागवंशी, नूर हसन, फराज, निखिल आहके, रोहित बैठे, प्रवीण सोनी, मिन्टू पा्रजापति, करीना उइके, अंजली रघुवंशी सहित अन्य छात्र-छात्रायें उपस्थित थे ।
महाविद्यालय प्राध्यापक के द्वारा महाविद्यालय की छात्रा आपत्तिजनक व्यवहार के विरुद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने खोला मोर्चा
छिंदवाड़ा यशो:- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छिंदवाड़ा द्वारा महाविद्यालय प्राध्यापक के द्वारा छात्रा के साथ आपत्तिजनक व्यवहार के विरुद्ध के चले महाविद्यालय परिसर में जोरदार प्रदर्शन कर महाविद्यालय प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। छिंदवाड़ा जिले के अग्रणी महाविद्यालय प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय पीजी कॉलेज छिंदवाड़ा में दिनांक 12/12/2024 दिन गुरुवार को महाविद्यालय में कार्यरत प्रोफेसर द्वारा महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्रा के साथ छेड़छाड़ एवं आपत्तिजनक व्यवहार जैसी घटना की गई। निरंतर महाविघालय में अंदर ऐसी घटना बहुत निंदनीय है जो महाविद्यालय की सुरक्षा के ऊपर एक बड़ा प्रश्न चिन्ह खड़ा करती है। महाविघालय परिसर में छात्र छात्राओ की सुरक्षा की दृष्टि से किसी भी प्रकार की सुविधा उपलब्ध नहीं है आये दिन महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापको द्वारा छात्र छात्रओ से दुर्व्यहवार अभद्रपूर्ण तरीके से बातचीत साथ ही साथ ही महाविद्यालय परिसर शिक्षा केंद्र से हट कर असामाजिक तत्वों के बैठने का स्थान बन गया है आसामाजिक तत्वों द्वारा विद्यार्थियो के साथ मारपीट छात्राओ को अभद्र पूर्ण तरीके से बोलना एवं छेडाछड़ी जैसी घटना की जाती है। परंतु महाविद्यालय प्रशासन ऐसे सभी प्राध्यापको एवं असामाजिक तत्वों के ऊपर किसी भी प्रकार की कार्यवाही करने में असमर्थ है। गुरु का स्थान भगवान से ऊपर रखा गया है परंतु प्राध्यापक द्वारा इस प्रकार की क्रिया समस्त शिक्षा जगत की छवि को शर्मसार करती है। छात्रहित व समाजहित को ध्यान में रखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा कॉलेज प्रशासन एवं अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा विभाग से यह मांग की गई की इस कार्य में संलग्न ऐसे सभी प्राध्यापक के ऊपर शीघ्र अति शीघ्र सख्त से सख्त कार्यवाही जाए और महाविद्यालय परिसर में विद्यार्थियो की सुरक्षा की व्यवस्था की जाए।
इसी क्रम में प्राचार्य द्वारा इस विषय को संज्ञान में लेते हुआ यह आश्वासन दिया की प्रशासन द्वारा उस प्राध्यापक के ऊपर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी एवं इस प्रकार की निंदनीय आपत्तिजनक गतिविधियों में भी महाविद्यालय प्रशासन नियंत्रण करेगा।
इस अवसर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता पीयूष श्रीवास प्रतिमा डोहले अनुष्का गुप्ता नीतीश राज जैन फिरदोष अंजुम कुलदीप चौरे सचिन शेरके जय सोनी हरीश उर्वे शिवानी मंडाराह एवं अन्य कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।




