बुधवारी तालाब में बड़ी संख्या में मछलियाँ पुन: मृत
सिवनी यशो:- सिवनी मुख्यालय के बुधवारी तालाब में एक बार पुन: सैकड़ों मछलियाँ मार गयी इस प्रकार की घटना अल्प समय में दूसरी बार घटित हुई है मछल्यिों की अचानक मौत से मछुआरे बुरी तरह परेशान है उन्हें आर्थिक बड़ी क्षति का सामना करना पड़ रहा है । रविवार को मृत अवस्था में मछलियां तालाब के किनारे एकत्रित दिखाई दे रही है। तथा कुछ मृत मछलियां तालाब के पानी मृत अवस्था में पानी के ऊपर दिखाई दे रही हैं। इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने अधिकारियों को दी है। वही इस बात का पता नहीं चल पाया है कि आखिर किस कारण से मछलियां मृत्यु हुई है। इसके पूर्व भी तालाब में बड़ी संख्या में मछलियां मृत हो गई थी। जिसके बाद अधिकारी जांच कर रहे थे। लेकिन इस तरह से अचानक मछलियों की मौत पुन: हो जाने से क्षेत्र में सनसनी का माहौल है। क्योंकि यदि दूषित पानी के कारण मछलियों की मौत हुई होगी तो लोगों के लिए यह बड़ी समस्या है। बताया जाता है कि इस तालाब के पानी का उपयोग स्थानीयजन अन्यों के लिये भी करते है सब्जी मार्केट पास होने से इसके पानी का उपयोग सब्जियों को धोने में भी होने की बात कही जा रही है । यदि तालाब का पानी दूषित होने के कारण मछलियों की मौत हुई है तो बड़ी घटना की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता । फिलहाल इस पूरे मामले की जानकारी देने के बाद अधिकारी भी जांच कर रहे हैं। और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि आखिर इतनी बड़ी संख्या में मछलियां कैसे मृत हो गई।



