खेलमध्यप्रदेशराजनीतिसिवनी

अल्प प्रवास पर छपारा पहुंचे मंत्री विश्वास सारंग

मिनी स्टेडियम की मांग स्वीकृत, खिलाड़ियों में खुशी की लहर

छपारा को मिलेगा सर्वसुविधायुक्त खेल मैदान, युवाओं के सपनों को मिला नया मैदान

Seoni 25 December 2025
छपारा यशो:- मध्य प्रदेश शासन के खेल एवं युवा कल्याण तथा सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग अल्प समय के लिए छपारा पहुंचे। सिवनी प्रवास के बाद वापसी के दौरान मंत्री विश्वास सारंग पूर्व सांसद व विधायक श्रीमती नीता पटेरिया के निवास पर दोपहर करीब 12 बजे पहुंचे, जहां भाजपा मंडल के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।

नगरवासियों और खिलाड़ियों ने सौंपे मांग पत्र

इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अर्जुन सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती निशा सुरेश पटेल, पार्षद श्रीमती शिवनीता जितेंद्र राजपूत सहित नगरवासियों एवं खिलाड़ियों ने मंत्री के समक्ष अपनी-अपनी मांगें रखीं।
प्रमुख रूप से छपारा में सर्वसुविधायुक्त खेल मैदान एवं मिनी स्टेडियम निर्माण की मांग की गई।

मंत्री ने दी स्वीकृति, खिलाड़ियों में उत्साह

खेल प्रेमियों की मांग पर मंत्री विश्वास सारंग ने छपारा में मिनी स्टेडियम निर्माण की मांग स्वीकार कर ली।

मंत्री की इस घोषणा के बाद स्थानीय खिलाड़ियों और युवाओं में हर्ष एवं उत्साह का माहौल बन गया।

खिलाड़ियों ने इसे छपारा क्षेत्र के लिए खेल विकास की दिशा में ऐतिहासिक कदम बताया।

मंत्री विश्वास सारंग द्वारा छपारा में मिनी स्टेडियम स्वीकृत
छपारा के युवाओं के लिए खुशखबरी, खेल मंत्री ने दी मिनी स्टेडियम की सौगात

युवाओं को मिलेगा बेहतर प्रशिक्षण का अवसर

मिनी स्टेडियम के निर्माण से छपारा एवं आसपास के क्षेत्र के युवाओं को

  • बेहतर खेल सुविधाएं

  • नियमित अभ्यास का मंच

  • प्रतियोगिताओं की तैयारी के अवसर

मिल सकेंगे, जिससे क्षेत्रीय प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का रास्ता मिलेगा।

भाजपा पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि रहे मौजूद

कार्यक्रम में
नगर परिषद के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष,
पार्षदगण,
भाजपा मंडल के वरिष्ठ व सक्रिय कार्यकर्ता,
तथा बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक और खिलाड़ी उपस्थित रहे।

खेल विकास की ओर छपारा का एक और कदम

मंत्री विश्वास सारंग की स्वीकृति के बाद छपारा क्षेत्र में खेल अधोसंरचना को लेकर नई उम्मीद जगी है और युवा वर्ग में भविष्य को लेकर सकारात्मक माहौल बना है।

Dainikyashonnati

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!