छिंदवाड़ानरसिंगपुरबालाघाटमंडलामध्यप्रदेशराजनीतिसिवनी

बूथों की मजबूती जीत का आधार है – कुलस्ते

940 बूथों में 21 हजार कार्यकर्ताओं से सतत संवाद और संपर्क बनायें रखें – द्विवेदी
बूथ विस्तारक 2.0 के कार्यों को लेकर आयोजित हुई कार्यशाला.

मण्डला यशो-:- भारतीय जनता पार्टी के विचार सरकार के लोककल्याण के कार्य समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने का सबसे प्रमुख माध्यम बूथ स्तर की टीम होती है, लगातार संगठन की बैठकों कार्यशाला के माध्यम से महत्वपूर्ण विषयों को लेकर वरिष्ठ नेतृत्व द्वारा मार्गदर्शन प्राप्त होता है साथ ही मण्डल जिला सभी मोर्चा प्रकोष्ठ के निरंतर बूथ स्तर पर संवाद और संपर्क बनाये रखने से तथा पार्टी के कार्यक्रमों को आम जनता तक पहुंचाने की योजना से हम सभी बूथ पर प्रत्येक चुनाव में वोट प्रतिशत को लक्ष्य के अनुरूप पूरा करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं, मण्डलों का बूथ सशक्तिकरण का कार्य जितना मजबूत होगा भाजपा की जीत दिलाने का वहीं माध्यम होगा उक्त आशय के उदगार भारतीय जनता पार्टी की कार्यशाला में केंद्रीय इस्पात व ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते ने व्यक्त करते हुए कहा कि बूथ सशक्तिकरण के प्रथम चरण में मण्डला जिले के सभी मण्डलों में उत्कृष्ट कार्य किया गया है।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष भीष्म द्विवेदी ने कहा कि मण्डल अध्यक्ष, महामंत्री, जिले के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधिगण लगातार बूथ के त्रिदेव के साथ हमेशा संवाद स्थापित करें। बूथ सशक्तिकरण के तहत 14 मार्च से 21 मार्च तक अभियान चलेगा जिसमें 22 प्रकार के करणीय कार्य पूरी टीम को करना होगा इस कार्य में मण्डल अध्यक्षों एवं प्रभारी की भूमिका अहम रहेगी। हमें बूथ में 51 प्रतिशत वोट शेयर के लक्ष्य को लेकर कार्य करना है ताकि हर संस्था में भारतीय जनता पार्टी का प्रतिनिधि जीत कर पहुंच सके।
विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में बूथ विस्तारक 2.0 का कार्यक्रम ही जीत की इबारत लिखेगा। जिले के सभी 940 बूथ में 100 प्रतिशत कार्य का लक्ष्य पूरा करते हुए सभी 21 हजार बूथ के कार्यकर्ताओं से सतत संवाद संपर्क एवं सशक्तिकरण हमारी कार्यपद्वति का हिस्सा है जिसे लगातार कार्यविभाजन कर निरंतर प्रवास की योजना बनाकर चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए कार्यो में गति लाना इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री भगवती श्रीधर, उमेश ठाकुर, नीरज मरकाम पूर्व विधायक पंडित सिंह धुर्वे, पारस असरानी, शशि पटेल, भरत राय सहित कार्यशाला में जिले के सभी आपेक्षित कार्यकर्ता पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Dainikyashonnati

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!