क्राइमछिंदवाड़ानरसिंगपुरबालाघाटमंडलामध्यप्रदेशसिवनी

अवैध शिकार के मामले में 05 आरोपित पहुंचे जेल

सिवनी यशो:-जिले के दक्षिण सामान्य वनमंडल के परिक्षेत्र बरघाट के पाढरवानी वन क्षेत्र से वन विभाग की टीम ने बुधवार-गुरूवार की दरम्यिानी रात्रि को वन्यप्राणियों के शिकार करने के उद्देश्य से बंदूक लेकर वन क्षेत्र में घूम रहे पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। जिन्हें गुरूवार को जिला न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
वन परिक्षेत्र अधिकारी बरघाट पीयूष गौतम ने जानकारी देते हुये बताया कि बुधवार-गुरूवार की रात्रि वन विभाग की टीम वन क्षेत्र में गश्ती कर रही थी । इस दौरान कुछ लोग प्रतिबंधित वन क्षेत्र में दिखाई दिये जैसे ही आरोपियों ने वन विभाग के अमले को देखा तो वे भाग खड़े हुए लेकिन एक आरोपी मदन वन अमले की गिरफ्त में आ गया, जहां उससे पूछताछ की गई। मदन ने पूछताछ में बताया कि वह बीते तीन दिनों से उसके साथी क्रमश:जयपाल, गोविंद, स्वदेश व एक अन्य के साथ वन क्षेत्र में बंदूक लेकर वन्यप्राणियों का शिकार करने के उद्देश्य से आये थे। जिस पर वन विभाग की टीम ने मदन के बताये अनुसार अन्य चार साथियों को गिरफ्तार कर वन अपराध दर्ज किया इन के पास से शिकार में उपयोग की गई तीन मोटरसाईकिल, व एक बंदूक बरामद की गई है। वन विभाग ने सभी आरोपितों को गुरूवार को जिला न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से न्यायालय के आदेश उपरांत उन्हें जेल भेज दिया गया है।

Dainikyashonnati

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!