
धूमा यशो:- धूम वन परिक्षेत्र के अंतर्गत चल रही तेंदूपत्ता तुडाई कार्य में संलग्न एक महिला पर भालू ने हमला कर दिया इस हमले में महिला की दर्दनाक मौत हो गईँ ।
वन परिक्षेत्र धूमा अंतर्गत ग्राम खुट्खमारीया के जंगल में तेंदु पत्ता तोड़ने गई रामप्रसाद यादव की पत्नी इक्का वाई यादव के ऊपर जंगली रीछ के हमला करने से महिला की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हों गई जहाँ धूमा वन परिक्षेत्र अधिकारियों की टीम मौके पर पहुची है जहाँ पीड़ित परिवार के लिए दस हजार की तत्कालिक सहायता परिक्षेत्र अधिकारी सिदार्थ तिवारी के द्वारा दी जा रही हैं बही सी एम सहायता राशि में 8 लाख रुपए भी दी जायेगी फिलहाल महिला के शव को धूमा स्वास्थ केंद् में लाया गया है