राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह की प्रथम वर्षगांठ की सुखद स्मृति में डूबे श्रद्धालु

सिद्धपीठ ज्वालादेवी मंदिर में 71 वें सप्ताह संपन्न हुआ सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा का पाठ
Seoni 12 January 2025
सिवनी यशो:- सिवनी नगर के उप नगरीय क्षेत्र भैरोगंज परतापुर रोड में स्थित श्री मां आदिशक्ति ज्वाला देवी सिद्ध पीठ मंदिर में लगातार 71 सप्ताह से प्रत्येक शनिवार को युवाओं एवं मातृशक्ति द्वारा सास्वर भक्तिमय सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा है । श्रद्धा एवं भक्ति के इस अनुपम संगम की विशिष्टता यह है कि इस साप्ताहिक मिलन के दौरान जागरूकता और तात्कालिक विषयों पर चर्चा भी की जाती है । इस शनिवार को द्वादशी तिथि के बन गये ऐतिहासिक महत्व की चर्चा की गयी और उस क्षण को स्मरण करते हुये जब आज ही के दिन अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की गयी थी । शनिवार को प्रथम वर्षगांठ की स्मृति में आदिशक्ति के मंदिर की भव्य साज सज्जा कर सुखद पलों का स्मरण किया गया और कहा गया कि इस दिन पिछले वर्ष सनातन संस्कृति के उपासकों के नेत्रों में श्रद्धा, आस्था, आनंद और प्रतीक्षा के आँसू थे। पौष शुक्ल द्वादशी, 22 जनवरी 2024 केवल अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के उत्सव का दिवस नहीं, बल्कि संपूर्ण हिंदू समाज की दृष्टि और विचारों के परिवर्तन की उपलब्धि का दिन है।
वर्तमान समय विद्यार्थियों के लिये महत्वपूर्ण है, सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा के पाठ के पश्चात हुई चर्चा में विचार किया गया कि विद्यार्थियों को परीक्षााओं में बेहतर सफलता के लिये एकाग्रता के साथ पढऩ़े के लिये मोबाईल एवं टीव्ही से दूर रहना चाहिये और हनुमान जी का स्मरण कर मन को पढ़ाई की ओर एकाग्र करें ।
हर सप्ताह इस आयोजन को अलग अलग श्रद्धालु यजमान बनकर संपन्न कराते है । अनेक श्रद्धालु मनोकामना पूर्ति के लिये तो कुछ मनोकामना पूर्ण होने पर और कुछ श्रद्धा भाव से यहाँ यजमान बनते है । 71 वें सप्ताह के मुख्य यजमान गुप्त श्रद्धालु रहे और उन्होंने अपना नाम गुप्त रखते हुये मातारानी के दरबार मे सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा के आयोजन में श्रद्धापूर्वक पूजन – अर्चन किया और मातारानी का आशीर्वाद प्राप्त किया के पश्चात महाप्रसाद भोग अर्पित किया गया।
मंदिर समिति के शुभम राजपूत ने बताया कि सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा की नियमित्ता के अभिनव प्रयास ने इसकी ख्याति बढ़ा दी है और इस टीम का निरंतर विस्तार हो रहा इसमें पड़ोसी जिलों के साथ अन्य राज्यों के भक्त भी जुड़ रहे है । नवयुवकों के द्वारा सास्वर सुंदरकांड पाठ एवं हनुमानजी चालीसा का पाठ भक्तिमय वातावरण का निर्माण कर रहा है । इस आयोजन में मातृशक्ति की उपस्थिती भी निरंतर बढ़ते जा रही है ।
भक्ति और श्रद्धा के साथ पाठ के पश्चात महाप्रसाद वितरण एवं भंडारा भी यजमानों के सहयोग से किया जाता है । सिद्ध पीठ ज्वाला देवी मंदिर समिति द्वारा प्रति शनिवार होने वाले सुंदरकांड पाठ में मुख्य रूप से जो भी अपने नाम से पाठ कराना चाहता है, वह यजमान बनने के लिए मंदिर समिति से संपर्क कर सकता है। आने वाले शनिवारों को विशेष बनाने के लिये युवाओं एवं मातृशक्ति में भारी उत्साह का वातावरण है । समिति ने श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति का आग्रह है।
साल के पहले शनिवार को जाम सावली हनुमान मंदिर में उमड़ा जनसैलाब