प्रांतीय शिक्षक संघ की जिला कार्यकारणी घोषित
Seoni 21 April 2025
सिवनी यशो:- मध्यप्रदेश प्रांतीय शिक्षक के प्रांताध्यक्ष मनोहर दुबे की अनुशंसा पर जिला अध्यक्ष श्रवण डहरवाल ने सिवनी जिले में प्रांतीय शिक्षक संघ की कार्यकारणी की घोषणा की है जिसमे सिवनी ब्लॉक में अध्यक्ष श्रीमती भारती पटवा सचिव ओमकार सनोडिया कोषाध्यक्ष राजेश कुमार राय ।
घंसौर ब्लाक अध्यक्ष पद पर नारायण सिंह राजपूत,केहर सिंह उइके को कार्यकारी ब्लाक अध्यक्ष सचिव का दायित्व मनोज यादव कोषाध्यक्ष सरदार सिंह डेहरिया ।
बरघाट ब्लॉक में अध्यक्ष रविन्द्र ठाकरे,सचिव विजय विसेन,कोषाध्यक्ष राजेन्द्र माडवे ।
करई ब्लॉक में अध्यक्ष दिनेश सूर्यवंशी,सचिव श्याम लाल उइके,कोषाध्यक्ष सुनील राय ।
छपारा ब्लॉक में अध्यक्ष ज्ञानी राजपूत,सचिव मनीराम बेस,कोषाध्यक्ष रघुवीर डेहरिया ।
लखनादौन ब्लॉक में अध्यक्ष लाल सिंह पटेल सचिव राजाराम राय,कोषाध्यक्ष ज्ञानी भोयर ।
धनोरा ब्लॉक में अध्यक्ष राघराज पटेल,सचिव संजय मरकाम,कोषाध्यक्ष गणेश शिवहरे ।
केवलारी ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार बघेल,कार्य.अध्यक्ष लक्ष्मी राजपूत,सचिव रीतेश अवस्थी को मनोनीत किया गया है ।
जिला अध्यक्ष श्रवण डहरवाल ने सभी पदाधिकारियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि ब्लॉक स्तर पर अपनी कार्यकारणी का विस्तार करे आपसी सामंजस्य से सभी वर्ग के शिक्षको को कार्यकारणी में स्थान दिया जाए सभी पदाधिकारियों से अपेक्षा की है कि शिक्षको की समस्याओं एव मांगो को तीव्र गति से कार्यबाही कराए