मध्यप्रदेशराजनीतिसिवनी

पूर्व संभागीय संगठन मंत्री केशव सिंह भदोरिया का सिवनी सौजन्य प्रवास हुआ

भाजपा नेता मुनिया टांक के निवास पर पहुँच परिवार से की भेंट, एवं सर्किट हाऊस में भाजपा नेताओं से की चर्चा

सिवनी यशो:- भारतीय जनता पार्टी के जबलपुर एवं सागर संभाग के पूर्व संभागीय संगठन मंत्री एवं वर्तमान में भाजपा के प्रदेश मंत्री केशवसिंह भदोरिया का शुक्रवार को सिवनी जिले में सौजन्य प्रवास हुआ । कुशल संगठक श्री भदोरिया ने अपने इस प्रवास के दौरान भाजपा नेता तरूण मुनिया टांक के कस्तूरबा वार्ड स्थित निवास पर पहुँच कर टांक परिवार से भेंट की एवं उनकी कुशलक्षेम प्राप्त की ।

श्री मुनिया के टांक के निवास पर भाजपा के अनेक नेतागण एवं कार्यकत्र्ताओं ने पहुँचकर श्री भदोरिया से भेंट तथा उनका स्वागत किया उपस्थितजनों ने श्री भदोरिया से राजनैतिक विषयों पर सामान्य चर्चा की । इस अवसर पर भाजपा नेता नरेन्द्र टांक, नरेन्द्र ठाकुर, जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष अजय बाबा पांडे, मनोज मर्दन त्रिवेदी, सुरेश भांगरे, नितेन्द्र बघेल, निरंजन मिश्रा, अरविंद बघेल, सतीश दुबे, मुकेश साहू, अखिलेश खेडीकर, मुकेश चंदेल, मनीष तिवारी सहित अन्य उपस्थित रहे ।

टांक निवास में श्री भदोरिया ने भेंट करने के पश्चात स्थानीय सर्किट हाऊस पहुँचे जहाँ भाजपा के वरिष्ठ नेता गणों ने उनसे भेंट कर उनका आत्मीय स्वागत किया तथा राजनैतिक विषयों पर सामान्य चर्चा करते हुये खुशनुमा माहौल में हास्य परिहास करते हुये वर्तमान विषयों पर चर्चा की । सर्किट हाऊस में सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन, पूर्व विधायक राकेश पाल सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुजीत जैन,भाजपा जिला उपाध्यक्ष संतोष अग्रवाल, भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री गजानंद पंचेश्वर, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष शुभम राजपूत, समीर अग्रवाल,राज ठाकुर, भुनेश कुल्हाड़े मनीष राय, मनोज श्रीवास्तव,सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकत्र्तागण उपस्थित रहे ।

Dainikyashonnati

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!