धर्मसिवनी

शराब बंदी के लिये 11 स्थानों में हनुमान चालीसा के पाठ

Seoni 28 March 2025
सिवनी यशो:- युवाओं की एक टोली ने जिले में शराब बंदी की में सरकार से मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया है । युवाओं की टोली की मांग है कि सिवनी जिले को सरकार धार्मिक क्षेत्र का दर्जा देकर जिले में शराब बंदी करें । इस प्रकार की मांग को लेकर जिले के अनेक स्थानों पर हनुमान चालीसा के पाठ, विभिन्न सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक, जातिय संगठनों एवं विविध क्षेत्र में कार्य करने वाले संगठनों धर्माचार्यो से समर्थन में हस्ताक्षर अभियान का पिछले कुछ दिनों से क्रम प्रारंभ किया है ।
इसी क्रम में नशे के विरोध में समाज का मनोबल बढ़ाने के लिए सिवनी शहर के 11 स्थानों पर सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ के क्रम में पहला हनुमान चालीसा पाठ कथा व्यास आचार्य पं. शुभम पांडे जी महाराज के सानिध्य में सोमवारी चौक भेरोगंज में संपन्न हुआ। जहाँ युवाओं ने बढ़चढ़कर भाग लिया ।

Dainikyashonnati

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!