
सिवनी यशो:- मुख्य चिकित्साल एवं स्वास्थ अधिकारी डॉ. जयपाल सिंह ठाकुर ने बताया कि परिवार कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत संभाग स्तार पर किये गये बेहतर कार्य हेतु राज्य स्तरीय पुरूस्कार वितरण समारोह मे जिला सिवनी के ग्राम परतापुर विकासखण्ड गोपालगंज की आशा श्रीमति मीरा सनोडिया को संभाग स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। इस उपलब्धि पर मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन श्रीमति प्रियंका दास के द्वारा विश्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई 2023 के अवसर पर आशा श्रीमति मीरा सनोडिया डी.सी.एम. श्री संदीप श्रीवास एव बी.सी.एम. श्रीमति अर्चना डेहरिया के कार्यो की प्रशंसा कर प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
ज्ञात हो कि परिवार कल्यािण कार्यक्रम अंतर्गत राज्य् स्तररीय पुरस्कार हेतु संभाग स्तर से आशा का चयन विभिन्न मापदण्डो के आधार पर किया गया था जैसे- ईएसबी-1 में लक्ष्य दंपत्ति में से प्रोत्सािहित किये गये कुल हितग्राहियों की संख्याा, अंतरा इंजेक्शन के कुल डोज, पीपीआईयूसीडी एवं एफपीएलएमआईएस आदि मापदण्ड निर्धारित किए गए थे। उक्त सभी निर्धारित मापदण्डो के आधार पर उत्कृष्ठ कार्य करने पर आशा श्रीमति मीरा सनोडिय़ा को राज्य स्तर पर पुरूस्कृत किया गया।