छिंदवाड़ानरसिंगपुरबालाघाटमंडलामध्यप्रदेशसिवनी

पांच घंटे में 6 इंच से अधिक बारिश, कई वार्डों में निर्मित हुई जल भराव की स्थिति

बरघाट यशो:- शुक्रवार 14 जुलाई को बरघाट क्षेत्र में पांच घंटे में 6 इंच से अधिक बारिश हुई, जहां क्षेत्र के किसानो के चेहरों में खुशी व्याप्त है, वहीं इस भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बरघाट नगर में अनेक स्थानों में जलभराव की स्थिति हुई, जिस पर नगर परिषद अध्यक्ष, नगर परिषद सीएमओ एवं वार्ड के पार्षदों ने नगर परिषद कर्मचारियों के साथ मिलकर पानी निकासी की व्यवस्था बनायी?है।

पुराने नाले-नाली बंद होने से हो रही है परेशानी 

बताया जाता है पिछले कुछ वर्षों मे नगर मे अनेक अवैध मकान नक्शे के विपरित बने गये है, जिसके कारण नगर के पानी की निकासी ठीक तरीके से नहीं हो रही है, वही कई पुरानी नाली और नालों को मकान मालिक ने अपनी सहुलियत के हिसाब से बंद कर दिया है, या उसके निकासी मार्ग को बदल दिया है, वही पिछले पांच साल पहले नगर परिषद द्वारा अतिक्रमण हटाने दौरान कई नालियां क्षतिग्रस्त हो गई थी जिसकी मरम्मत नहीं करवाई गई, वही वार्ड क्रमांक 13-14 में कान्हीवाडा मार्ग के निर्माण के दौरान नालियां क्षतिग्रस्त हो गई है, इस कारण इन वार्डो में अधिक बारिश होने पर जलभराव की स्थिति निर्मित हो जाती है.

मंढी नाले में आई बाढ़ –

बरघाट के समीपस्थ ग्राम मंडी के नाले में आज करीब 1: बजे से हो रही बारिश के कारण बाढ़ आ गई, जिसके चलते नागरिक परेशान होते नजर आए एवं जान जोखिम में डालकर नाले को पार करते रहे।
पिछले कार्यकाल में नालियों की मरम्मत ना किए जाने के कारण अधिकांश नालियां जर्जर अवस्था में पहुंच गई है, हमारे द्वारा लगभग तीन – चार करोड़ की नालियों के प्रस्ताव स्वीकृत कराए जा चुके हैं, जिनका निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जा रहा है।
श्रीमती इमरता साहू
अध्यक्ष नगर परिषद बरघाट
क्षेत्र में कहीं भी जलभराव से किसी प्रकार की हानि के समाचार प्राप्त नहीं हुए हैं, भारी वर्षा को देखते स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
अमित रिनाहीते
तहसीलदार बरघाट

Dainikyashonnati

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!