छिंदवाड़ानरसिंगपुरबालाघाटमंडलामध्यप्रदेशराजनीतिसिवनी

मोंटी कार्लो कंपनी से राशि की वसूली पर नपा अध्यक्ष का ओछापन – राजेश

शासन के निर्देश पर हुई वसूली , कांग्रेसी परिषद अपनी पीठ थपाकर कर सस्ती लोकप्रियता के चक्कर में पत्रकार वार्ता कर अपनी आयोग्यता का परिचय दे रही है
सिवनी यशो:- किसी विद्वान ने कहा है प्रशंसा के भूखे योग्यता के कंगाल होते है यह युक्ति सिवनी नगर पालिका की कांग्रेसी अध्यक्षीय परिषद पर सटीक बैठती है । नगर पालिका के सबसे सीनियर पार्षद जो अपने पूरे पार्षदी कार्यकाल में हर गलत काम का भी आँख बंद कर केवल अपने स्वार्थो के कारण समर्थन करते रहे और विरोध करना तो दूर की बात है मूक दर्शक बने रहते थे आज सिवनी नगर पालिका में वह अध्यक्ष जैसे गरिमामय पद पर है परंतु वे पद की गरिमा को भी तार तार करने से नहीं चूक रहे है । उन्होंने मोंटी कार्लो कंपनी के द्वारा लौटायी राशि पर पत्रकार वार्ता कर जिस ओछेपन का परिचय दिया है वह अध्यक्ष जैसे गरिमामय पद पर बैठे व्यक्ति को शोभा नहीं देता और इस पूरे मामले में जिला कांग्रेस मूक दर्शक बनकर कांग्रेसी अध्यक्षीय परिषद की पीठ थपथपाती रही जो कांग्रेस की घटिया मानसिकता का नग्र प्रदर्शन ही कहा जा सकता है ।
उक्ताशय की बात भाजपा पार्षद राजेश राजू यादव ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से कही । भाजपा पार्षद दल के सचेतक राजेश यादव ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में जानकारी देते हुये बताया कि मोंटी कार्लो कंपनी ने प्रधानमंत्री आवास योजना का काम नहीं करने के संबंध में दिनांक 07 अगस्त 2021 को अपना पत्र नगर पालिका परिषद को सौंप दिया था । इसके पश्चात 28 मार्च 2022 को तत्कालीन प्रशासक एवं जिला कलेक्टर राहुल हरिदास फटिंग ने उक्त कंपनी के काम से संबंधित फाईल को देखकर उसे बंद कर दिया एवं मोंटी कार्लो कंपनी को 04 अप्रैल 2022 को पत्र क्रमांक 20 के माध्यम से राशि की वसूली के लिये कड़ा पत्र लिखा । इसके पश्चात सिवनी नगर पालिका द्वारा 12 अक्टूबर 2022 को रिमांडर दिया गया इसके पश्चात 12 दिसंबर 2022 को नगर पालिका ने मोंटी कार्लो कंपनी की बैंक ग्यारंटी और एफ डी आर वापिस नहीं करने के लिये कार्यवाही की इसके पश्चात 17 मार्च 2023 को कंपनी के प्रतिनिधि एवं नगर पालिका के अधिकारियों के बीच बैठ हुई जिसमें राज्य सरकार के निर्देशानुसार वसूली के लिये नियम की जानकारी देते हुये कानूनी कार्यवाही का हवाला दिया गया और इसके परिणाम स्वरूप कंपनी ने नगर पालिका परिषद को 14 जून को 5 करोड़ 92 लाख 91 हजार 993 रूपये की राशि वापिस की ।
इस राशि के वापिस होने पर सिवनी नगर पालिका अध्यक्ष शफीक खान ने उतावलापन दिखाते हुये पत्रकारवार्ता आयोजित कर अपनी स्वयं की पीठ थपथपाने का खोखला प्रदर्शन किया जबकि सिवनी नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष बनने के पश्चात इन्होंने अधूरे पड़े प्रधानमंत्री आवासों की कभी कोई चिंता नहीं की और न ही परिषद में इस विषय पर कोई चर्चा की ।
श्री यादव ने कहा कि सिवनी नगर पालिका अध्यक्ष को नगर की जनता की परेशानियों की यदि चिंता होती तो वे सिवनी नगर में नवीन जलावर्धन योजना के तहत हुये घटिया कार्यो को करने वाली कंपनी को भुगतान नहीं करते और इस कंपनी के द्वारा किये गये कार्यो में खुला भ्रष्टाचार होने की जाँच रिपोर्ट परिषद द्वारा गठित जाँच समिति द्वारा ही दी गयी है जिसके विपरीत जाकर नपा अध्यक्ष ने भुगतान करने का पाप किया है । जिसे नगर की जनता कभी माफ नहीं करेगी ।

Dainikyashonnati

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!