छिंदवाड़ामध्यप्रदेश

पलाश तिवारी ने बढ़ाया गौरव, MPPSC परीक्षा में हासिल किया चौथा स्थान

राजमाता सिंधिया शासकीय कन्या महाविद्यालय के अतिथि विद्वान रहे पलाश तिवारी सहायक प्राध्यापक (भौतिक शास्त्र) पद पर हुए चयनित

Chhindwara, 19 September 2025
छिन्दवाड़ा यशो:- जिले के राजमाता सिंधिया शासकीय कन्या महाविद्यालय के भौतिक शास्त्र विभाग में अतिथि विद्वान के रूप में कार्यरत पलाश तिवारी ने मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) द्वारा आयोजित परीक्षा में प्रदेश में चतुर्थ स्थान प्राप्त कर सहायक प्राध्यापक (भौतिक शास्त्र) पद पर चयनित होकर क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है।

अपनी इस सफलता का श्रेय उन्होंने अपने माता-पिता, मोसी-मोसिया जी एवं सर्वशक्तिमान ईश्वर को दिया है। उन्होंने कहा कि परिवार के आशीर्वाद और ईश्वर की कृपा से ही यह उपलब्धि संभव हो सकी।

इस उपलब्धि पर क्षेत्रवासियों एवं परिजनों ने हर्ष व्यक्त किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

https://www.mpinfo.org/mpinfostatic/hindi/e-rojgar/2024/eRojgar-17-June-2024-To-23-June-2024.pdf

Dainikyashonnati

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!