आज बुढवा मंगल : हनुमान जी की कृपा प्राप्त करने का विशेष दिन

सिवनी 29 मई 2023
सिवनी यशो:- हनुमान जी के लिये ज्येष्ठ माह में पडऩे वाले मंगलवार विशेष होते है इसके पीछे बताया जाता है कि ज्येष्ठ माह में ही हनुमान जी की पहली भेंट भगवान श्रीराम से हुई थी । इस लिये यह माह हनुमान जी के लिये विशेष होता है और मंगलवार को बुढ़वा मंगल या बड़ा मंगल कहते है । इस माह के मंगलवार को हनुमान जी की आराधना विशेष कृपा प्रदान करने वाली मानी जाती है । हनुमान जी इस माह में बहुत प्रसन्न होते है और मंगलवार का दिन हनुमान जी की कृपा प्राप्त करने के लिये वैसे भी विशेष है आज के दिन सीताराम का जाप, राम रक्षा स्त्रोत, हनुमान चलीस बजरंग बाण , सुंदरकांड का पाठ करना विशेष लाभकारी बताया गया है ।
आज 30 मई को ज्येष्ठ माह का अंतिम मंगलवार है इस दिन हनुमान जी की कृपा प्राप्त करने के लिये प्रात: काल हनुमान जी के मंदिर में जा कर चमेली का तेल और सिंदूर का चोला चढ़ाये, जनेऊ, लाल लंगूट, लाल रंग के पुष्प, सुगंधित धूप जलाएँ , कपूर से आरती करें चना एवं गुड़ा का प्रसाद चढ़ाएँ और सीताराम का जाप कर महाबली की कृपा प्राप्त करें । आज के दिन महाबली जिस पर प्रसन्न हो जाते है उसकी सारी मनोकामनाएँ पूर्ण करते है इनका नाम ही संकट मोचन है । कलियुग में हनुमान जी की आराधना से असंभव को संभव बनाया जा सकता है ।