क्राइमछिंदवाड़ानरसिंगपुरबालाघाटमंडलामध्यप्रदेशसिवनी

शराब दुकान हटाने की मांग अनसुनी, उसे दे दिया विस्तार

बैनगंगा नदी घाट, लक्ष्मी नारायण मंदिर जाने वाले मार्ग पर है शराब दुकान

छपारा यशो:- बैंनगंगा नदी का बड़ा ही धार्मिक महत्व है इसके प्रति अगाध आस्था है इसको पूजा की जाती है यह लोगों की आस्था का प्रतीक है वही यह पतित पावन नदी जहां जहां से होकर गुजरती है वहां के लोगों के लिए मां बेनगंगा वरदान स्वरुप है।
छपारा नगर से भी वैनगंगा नदी गुजरती है क्योंकि यहां के क्षेत्रीय किसानों के लिए जीवनदायिनी कहलाती है नदी तट पर प्राचीन समय से ही मंदिर और घाट बनाए गए हैं वही वर्तमान समय मैं नदी तट से लगकर कुछ वर्ष पूर्व लक्ष्मी नारायण मंदिर जो की गोल्डन टेंपल के नाम से संपूर्ण जिले में प्रसिद्ध है नगर वासियों के साथ आसपास के लोगों के लिए आस्था केंद्र है जहां पर बड़ी संख्या में लोग घूमने एवं पूजन अर्चन के उद्देश्य से आते है
तो वहीं दूसरी ओर जनपद पंचायत कार्यालय एवं दूरसंचार विभाग के बीच सड़क किनारे शासकीय देशी शराब दुकान और उसके आसपास मछली बाजार स्थित है इस वजह से उक्त सड़क मार्ग से लोगों को बैनगंगा नदी तट और लक्ष्मी नारायण मंदिर आने जाने में भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है खासकर महिलाओं को विशेष रुप से इस मार्ग से गुजरने में भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है।
उक्त देसी शराब दुकान को हटाने को लेकर नगर वासियों द्वारा पूर्व में विरोध एवम धरना प्रदर्शन तक किए गए परंतु शासन प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के द्वारा सार्थक पहल नहीं किए जाने से देसी शराब दुकान जस की तस है वही इतने वर्षों से एक छोटे से कमरे में संचालित होने वाली देसी शराब दुकान ने वर्तमान समय में अब अपना स्वरूप बदलते हुए एक अलग ही रूप ले लिया है संबंधित लाइसेंसी शराब ठेकेदार के द्वारा मात्र कुछ ही दिनों में युद्ध स्तर पर कार्य करते हुए भव्य टीन शेड और शटर लगाकर बड़ी दुकान बना ली है जिसमें प्रदेश सरकार की मेहरबानी से अब देसी के साथ अंग्रेजी शराब दी धड़ल्ले से बेची जा रही है। जो की नगर के प्रबुद्ध वर्ग को ठेंगा दिखाने जैसा हुआ जिससे प्रशासन ने यह साबित किया कि आम जनता कितना ही इसका विरोध करें किंतु हम शासकीय शराब दुकान को यहां से नहीं हटाएंगे।
दरअसल नगर के जिस स्थान पर देशी शराब दुकान है वहां पर असमाजिक तत्वों का डेरा रहता है जो नशे में चूर होकर सुबह-शाम 24 घंटे यही मंडराते रहते हैं जिससे वहां से निकल रही महिलाओं ,स्कूली छात्राओं एवं नगर में पहुंचे लोगों के लिए हमेशा से सुरक्षित नहीं है। वहीं प्रदेश सरकार की नई शराब नीति कम्पोजिट का फायदा उठाते हुए शराब ठेकेदार के द्वारा मुख्य मार्ग पर रहवासी क्षेत्र में संचालित अंग्रेजी शराब दुकान जहां देशी मदिरा उपलब्ध हो गई, तो अब देशी मदिरा दुकान पर अब अंग्रेजी शराब भी बिक्री के लिए उपलब्ध हो गई।

Dainikyashonnati

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!