छिंदवाड़ानरसिंगपुरबालाघाटमंडलामध्यप्रदेशसिवनी

केंद्रीय मंत्री अमित शाह का बालाघाट दौरा रद्द

  • सिवनी 22 जून 2023
    सिवनी यशो:- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बालाघाट गौरव यात्रा का शुभारंत करने आने वाले थे परंतु मौसम में आयी खराबी के कारण उन्हें अपना बालाघाट का दौरा रद्द करना पड़ा । . मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गृह मंत्री शाह का दौरा रद्द होने की जानकारी देते हुये बताया कि मौसम खराब होने के चलते गृह मंत्री शाह का दौरा रद्द हो गया. गृह मंत्री दुर्ग से वापिस हो गये । मौसम खराब होने के चलते उनको वापस रायपुर की तरफ जाना पड़ा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हमारे बीच फिर कभी आएंगे. । मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आज चुनाव का शंखनाद है. आज हम जनसभा करेंगे. । इस अवसर पर प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा बालाघाट ने वीरांगना रानी दुर्गावती गौरव यात्रा का शुभारंभ किया ।
    इस मौके पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नए भारत का निर्माण पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हो रहा है. देश के साथ ही मध्य प्रदेश की जनता मोदी के साथ खड़ी है. कांग्रेस की सरकार में ऐसी सड़कें थीं, जिसमें गाड़ी हिचकोले खाती थी. उन्होंने इस दौरान बड़ा ऐलान भी किया. उन्होंने कहा कि अगले साल से गर्मी में धान की फसल भी सरकार खरीदेगी।

    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि वीरांगना रानी दुर्गावती ने धर्म और स्वराज के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया। भारत के शौर्य और स्वाभिमान की प्रतीक वीरांगना रानी दुर्गावती की ‘गौरव यात्रा’ 5 स्थानों से निकाली जाएंगी, जो 26 जून को शहडोल पहुँचेंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को शहडोल में गौरव यात्रा का समापन करेंगे।

Dainikyashonnati

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!