छिंदवाड़ानरसिंगपुरबालाघाटमंडलामध्यप्रदेशराजनीतिसिवनीहेल्थ

छपारा स्वास्थ्य केन्द्र को युवाओं ने भेंट की ईसीजी मशीन

छपारा यशो:- छपारा नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में युवाओं की पहल पर स्वास्थ्य केंद्र में ईसीजी मशीन उपलब्ध कराई गई। नगर के युवाओं की ओर से स्वेच्छा से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को ईसीजी मशीन प्रदान की गयी ।
दरअसल नगर के युवा अमरजीत पटवा ,चक्रेश सिंह ठाकुर सहित और भी युवाओं ने बताया की ईसीजी सुविधा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध नहीं रहने से लंबी दूरी तय कर अस्पताल आने वाले लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ता है और ईसीजी के लिये सिवनी जाना पड़ता है या फिर अन्य प्राईवेट चिकित्सको के यहाँ ईसीजी कराना पड़ती है ।
स्थानीय जनों की समस्या को देखते हुए युवाओं ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को ईसीजी मशीन उपलब्ध कराने की इच्छा जताई थी। युवाओं की प्रेरणादायक पहल से एक ओर जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नि: शुल्क ईसीजी मशीन की जांच सुविधा की शुरुआत हो गई और ईसीजी मशीन स्वास्थ्य केंद्र में सौंपी गयाी ।
इस अवसर पर जयदीप सिंह चौहान, नवनीत सिंह, शिवकांत सिंह ठाकुर, चक्रेश सिंह ठाकुर, मिथुन ठाकुर, विजय साहू बीएमओ डॉक्टर टीएस इनवाती, टेक्नीशियन संजय पाचपांडे ओंकार सिंह, हाशिम खान, सुनील गोयल सहित लोग उपस्थित रहे।

Dainikyashonnati

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!