छिंदवाड़ाधर्मनरसिंगपुरबालाघाटमंडलामध्यप्रदेशसिवनी

कुर्मी क्षत्रिय समाज सिवनी द्वारा श्रीमद भागवत कथा शुभारंभ, महामाया मंदिर से निकली शोभायात्रा

सिवनी यशो:- कुर्मी क्षत्रिय समाज द्वारा आज 23 अप्रैल से 29 अप्रैल तक यश लॉन परतापुर रोड भैरोगंज सिवनी में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया गया है ।
श्रीमद भागवत कथा के प्रथम ििदवस 23 अप्रैल को महामाया मंदिर भैरोगंज से यश लॉन तक विशाल शोभायात्रा निकाली गयी इस शोभायात्रा में बड़ी संख्या में भागवत कथा अनुरागी एवं। कुर्मी समाज के पदाधिकारी एवं आयोजन समिति के लोग शामिल रहे। शोभायात्रा महामाया मंदिर से सोमवाी चौक होते हुये परतापुर रोड से यश लाँन पहुँची । जहाँ वृन्दावन धाम के महाराज भागवताचार्य श्री शैलेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी ने व्यासपीठ से भागवत कथा महात्म का वर्णन किया ।
कुर्मी समाज द्वारा आयोजित श्रीमद भागवत कथा में आगामी 26 अप्रैल को अपराह्न 3 बजे से जगद्गुरू शंकराचार्य सदानंद सरस्वती जी महाराज द्वारा आशीर्वचन प्राप्त होगा । आयोजक मंडल ने समस्त धर्म प्रेमियों से भागवत कथा सप्ताह में पहुँचकर धर्मलाभ लेने का विनम्र आग्रह किया है ।

Dainikyashonnati

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!