किसानों ने भाजपा जिलाध्यक्ष का आभार व्यक्त किया
गेहूँ उपार्जन में सायलो बैग को प्राथमिकता
सिवनी 27 मार्च 2023
सिवनी यशो:- समर्थन मूल्य पर गेहूँ खरीदी के लिये सायलो बैग को प्राथमिकता देने हेतु शासन ने निर्देश जारी कर दिये है । उक्ताशय का पत्र मध्यप्रदेश बेयरहाऊसिंग एवं लाँजिस्टिक कार्पोरेशन के प्रबंध संचालक द्वारा जारी कर समस्त संबंधितो को भेज दिया गया है । भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक दुबे से पिछले दिनों क्षेत्र के किसानों ने इस आशय की मांग की थी कि गेहूँ उपार्जन के लिये सायलो बैग को अनुमति दी जाये । भाजपा जिलाध्यक्ष ने भाजपा के प्रदेश नेतृत्व एवं जिला कलेक्टर से इस संबंध में चर्चा कर गेहूँ उपार्जन के लिये सायलो को अनुमति प्रदान करने का आग्रह किया था । सायलो बैग में गेहूँ खरीदी की मांग मान ली जाने से किसान खुश है और उन्होंने भाजपा जिलाध्यक्ष सहित जिला प्रशासन एवं प्रदेश भाजपा के नेतृत्व के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है । किसानों का कहना है कि सायलो बैग में खरीदी से उन्हें बहुत सारी परेशानियों से छुटकारा मिल जाता है इसके साथ ही किसानों की उपज का शीघ्रता से उपार्जन और भुगतान हो जाता है । मुंगवानी क्षेत्र के अनेक किसानों ने सिवनी पहुँचकर भाजपा जिलाध्यक्ष का आभार जताया ।



