
मंडल स्तर पर बूथ विस्तारक अभियान 2.0 के कार्यक्रम में शामिल हुए केवलारी विधायक
श्रीमद्भागवत कथा का किया रसपान
पलारी यशो:- रविवार को केवलारी विधायक राकेश पाल सिंह प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिन के शुभ अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ वृक्षारोपण किया।
इसके साथ ही कान्हीवाड़ा मंडल के अंतर्गत ग्राम जामुनटोला में श्रीमद्भागवत कथा के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए। श्री पाल भागवत कथा के समापन कार्यक्रम में पहुँचकर भंडारे प्रसाद को ग्रहण किया। केवलारी विधानसभा क्षेत्र के मंडल कान्हीवाड़ा,पलारी एवं धनोरा में संगठन के आदेशानुसार मंडल स्तर पर बूथ विस्तारक अभियान 2.0 की कार्यशाला में शामिल हुए । इस अवसर पर केवलारी विधानसभा के प्रभारी प्रदीप राय सहित भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कनिष्ठ कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।



