छिंदवाड़ानरसिंगपुरबालाघाटमंडलाराजनीतिसिवनी

समर्थन में मूल्य में गेहूँ का उपार्जन सायलो बैग को दी जाये प्राथमिकता – आलोक

समर्थन में मूल्य में गेहूँ का उपार्जन सायलो बैग को दी जाये प्राथमिकता – आलोक
सिवनी 24 मार्च 2023
सिवनी यशो:- भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री आलोक दुबे ने जिले के किसानो ंसे हुई चर्चा के बाद जिला कलेेक्टर एवं गेहँू उपार्जन से संबंधित अधिकारियों चर्चा की है कि जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूँ खरीदी में सायलो को प्राथमिकता दी जाये । प्रदेश की सरकार ने भी सायलो में खरीदी को प्राथमिकता पर रखा है अत:शासन की मंशा और किसानों की सुविधा के अनुसार समर्थन मूल्य पर खरीदी उपयुक्त रहेगी ।
जिले के अनेक किसानों ने भाजपा जिलाध्यक्ष को अवगत कराया कि गोदामों में खरीदी की अपेक्षा सायलो में खरीदी अधिक सुविधाजनक होती है इसमें किसानों को समय भी कम लगता है इसके साथ ही बरदानों की आवश्यकता भी नहीं होती किसानों को तुलाई सिलाई एवं परिवहन आदि जैसी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता किसानों की बात सुनने के पश्चात श्री दुबे ने संबंधित अधिकारियों चर्चा कर यह बात कही है कि गेहूँ का उपार्जन सायलो बैग के माध्यम से कराने को प्राथमिकता दी जाये ।

Dainikyashonnati

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!