छिंदवाड़ा

35 बाल वैज्ञानिक राज्य स्तर पर चयनित

कलेक्टर ने किया सम्मानित इंस्पायर अवार्ड मेले में 334 मॉडलों की प्रदर्शनी

Chhindwara 05 July 2025
छिंदवाड़ा यशो:- जिले में आयोजित दो दिवसीय इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी का समापन हुआ उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में आयोजित इस विज्ञान मेले में छिंदवाड़ा पांढुर्ना क्षेत्र के छात्र छात्राओं ने भाग लिया इसमें कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने विशेष रूप से उपस्थित होकर बाल वैज्ञानिकों के मॉडलों का अवलोकन किया और चयनित विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

इस मेले में 416 मॉडलों के लिए छात्रा का पंजीयन हुआ था जिसमें से 342 मॉडल प्रदर्शनी में शामिल हुए। दिल्ली से आई राष्ट्रीय नव प्रवर्तन प्रतिष्ठान एनआईएफ की टीम ने इन मॉडलों का मूल्यांकन किया जिसमें से 35 मॉडल राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किए गए। अब ये छात्र भोपाल में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

कलेक्टर ने किया टॉप छात्रों का सम्मान

कलेक्टर ने कार्यक्रम के दौरान मंच से विज्ञान प्रदर्शनी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले टॉप 5 छात्रों को विशेष प्रशंसा पत्र प्रदान किया ये छात्र पूर्व कहार, प्रियांशु धुर्वे, गार्गी गुर्दे, रानी डोल, दृष्टि सरेयाम हैं। कलेक्टर श्री सिंह ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि छिंदवाड़ा के छात्रों में अपार प्रतिभा है राज्य स्तर पर चयन के बाद यदि वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंचते हैं तो यह जिले के लिए गर्व की बात होगी।

जिले के इन  होनहारों को पूरा सहयोग मिलेगा। कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ अग्रिम कुमार, संयुक्त कलेक्टर अंकिता त्रिपाठी, जिला शिक्षा अधिकारी जीएस बघेल, उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य अवदूत काले सहित स्कूल शिक्षक गण उपस्थित थे।

Dainikyashonnati

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!