अटल जी की सोच ‘राष्ट्र प्रथम’ की भावना से ओतप्रोत थी : सुजीत सूर्यवंशी
सिवनी में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती एवं शताब्दी वर्ष पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम
Seoni 25 December 2025
सिवनी यशो:- भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय पंडित अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म जयंती एवं शताब्दी वर्ष के अवसर पर सिवनी सुभाष वार्ड में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सुजीत सिंह सूर्यवंशी ने उपस्थित होकर अटल जी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

राष्ट्र सेवा, सुशासन और लोकतांत्रिक मूल्यों का प्रतीक थे अटल जी
श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सुजीत सूर्यवंशी ने कहा कि पंडित अटल बिहारी वाजपेयी जी भारतीय राजनीति के ऐसे शिखर पुरुष थे, जिनका संपूर्ण जीवन राष्ट्र सेवा, सुशासन और लोकतांत्रिक मूल्यों को समर्पित रहा।
उन्होंने कहा कि अटल जी की सोच ‘राष्ट्र प्रथम’ की भावना से ओतप्रोत थी, जिसने देश की राजनीति को नई दिशा दी।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में गणमान्य रहे उपस्थित
इस अवसर पर
-
जिला सह मीडिया प्रभारी मनोज मर्दन त्रिवेदी,
-
पार्षद राजू साहू,
-
राजेंद्र सिंह ठाकुर,
-
मनोहर धानेश्वर,
-
सत्यांश भट्ट
सहित अन्य कार्यकर्ता एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे।
अटल विचारों से राष्ट्र निर्माण का संकल्प
कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनों ने अटल बिहारी वाजपेयी जी के विचारों को आत्मसात कर राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का संकल्प लिया।



