छिंदवाड़ानरसिंगपुरबालाघाटमंडलामध्यप्रदेशराजनीतिलाइफस्टाइलव्यापारसिवनी

छपारा की चार समिति के किसानों को मुख्यमंत्री ब्याज माफी योजना का मिला लाभ

किसान क्रेडिट कार्ड का होगा नवीनीकरण बनाए जाएंगे नए कार्ड

 सिवनी शनिवार 20 मई 2023
छपारा यशो:- मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण में छपारा ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सहकारी समितियों से ऋण लेने वाले किसानों का ब्याज की राशि मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना के तहत किया जा रहा है सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा प्रबंधक रंजना तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा छपारा की शाखा छपारा अंतर्गत, छपारा समिति
360 कृषकओं की ब्याज की राशि मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना के तहत माफ किया जा रहा है इसी तरह समिति चमारी के 2600, बीजादेवरी 1140, समिति भीमगढ़ 340 आदिम जाति सहकारी किसानों के द्वारा लिए गए कर्ज की ब्याज की राशि शासन की योजना मुख्यमंत्री ब्याज माफी योजना के तहत लाभान्वित किया गया है इसके साथ ही जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा छपारा की शाखा प्रबंधक रंजना तिवारी ने कृषकों के लिए कहा है कि समिति के सदस्यों को समिति कार्यालय पहुंचकर नए किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना होगा बनवा लें तथा जिन कृषक ओं को किसान क्रेडिट कार्ड नवीनीकरण कराना होवे नवीनीकरण करा सकते हैं उप योजना की शुरुआत समितियों में हो चुकी है जिसका शुभारंभ 14 मई.2023 को किया गया है कृषकों के फसल ऋण के ब्याज के ब्याज माफ होना है उसकी सूची चारों समिति मुख्यालय में एवं जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा छपारा में प्रदर्शित है कृषक सूची का अवलोकन कर संस्था कार्यालय छपारा बीजा देवरी चमारी भीमगढ़ एवं शाखा छपारा में निर्धारित प्रपत्र में आवेदन प्रस्तुत कर उक्त आवेदन प्रपत्र संबंधित समितियों एवं बैंक शाखा से प्राप्त किए जा सकेंगे. इसी प्रकार जिला सहकारी बैंक की शाखाओं से किसान संपर्क कर उक्त योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.

Dainikyashonnati

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!