मुख्यमंत्री बोले : “आएंगे और स्वादिष्ट भोजन भी खाएंगे!”
Chhindwara 18 June 2025
छिंदवाड़ा यशो:- मध्यप्रदेश के ग्रामीण पर्यटन को नई दिशा देने वाले छिंदवाड़ा जिले के लिए बुधवार का दिन गौरवपूर्ण रहा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल स्थित कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में म.प्र.टूरिज्म बोर्ड द्वारा आयोजित ‘ग्रामीण रंग-पर्यटन संग’ कार्यक्रम के दौरान छिंदवाड़ा जिले के देवगढ़ में विकसित होम स्टे का वर्चुअल लोकार्पण किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने होम स्टे संचालिका हितग्राही श्रीमती कविता देवी सिंह धुर्वे से संवाद करते हुए मुस्कुराते हुए पूछा— जब हम देवगढ़ आएंगे, तो क्या हमें भी स्वादिष्ट भोजन मिलेगा? इस पर कविता धुर्वे ने आत्मविश्वास के साथ हाँ में उत्तर दिया, जिससे पूरे सभागार में एक आत्मीय माहौल बन गया। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी के साथ ही मंत्री विश्वास सारंग, मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर और राज्य शासन एवं पर्यटन बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
वर्चुअल कार्यक्रम में ये थे उपस्थित
कलेक्टर श्री सिंह के नेतृत्व और सतत निगरानी से जिले में दर्जनों होम स्टे समय पर तैयार होकर सुचारु रूप से संचालित हो रहे हैं। इन होम स्टे में पर्यटकों को न केवल स्वच्छ आवास और स्वादिष्ट स्थानीय भोजन मिल रहा है, बल्कि जनजातीय संस्कृति, हस्तशिल्प और ग्रामीण जीवनशैली का भी अद्वितीय अनुभव प्राप्त हो रहा है।
देवगढ़ में आयोजित वर्चुअल लोकार्पण समारोह में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की उपस्थिति रही। इनमें प्रभारी एडीएम श्रीमती अंकिता त्रिपाठी, एसडीएम श्री सुधीर जैन, डिप्टी कलेक्टर एवं जनपद सीईओ राहुल पटेल, पर्यटन प्रबंधक गिरीश लालवानी, जिला पंचायत सदस्य मदन गेंदलाल साहू, लालसिंह बिंदू बट्टी, सरपंच बलदेव धुर्वे सहित देवगढ़ के सभी होम स्टे संचालक एवं अनेक गणमान्य नागरिक सम्मिलित हुए।



