छिंदवाड़ानरसिंगपुरबालाघाटमंडलामध्यप्रदेशराजनीतिसिवनी

मुख्यमंत्री का 19 को होगा सिवनी आगमन

सिवनी यशो: – प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आगामी 19 जुलाई को जिले में विकास पर्व के तहत आगमन प्रस्तावित है। विकास और जनकल्याण के माध्यम से प्रदेश को खुशहाल बनाने वाले भाजपा सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री का शिव की नगरी में भव्यता के साथ स्वागत किया जायेगा भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक दुबे मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री जी के स्वागत की व्यापक तैयारियाँ की जा रही है । अपने लाडले मुख्यमंत्री के स्वागत का सभी को अवसर प्राप्त हो इसके लिये जिला भाजपा द्वारा विशेष व्यवस्थाएँ की जा रही है ।
भाजपा जिला सह मीडिया प्रभारी मनोज मर्दन त्रिवेदी ने जानकारी देते हुये बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आगमन 19 जुलाई को दोपहर 3:00 बजे सुकतरा हवाई पट्टी से सीधे सिवनी आगमन होगा यहाँ भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक दुबे एवं जनप्रतिनिधि अगवानी करेंगे । सुकतरा हवाई पट्टी से विकास पर्व यात्रा के तहत मुख्यमंत्री जी छिंदवाड़ा चौक पहुँचेगें जहाँ आदि शंकराचार्य स्तंभ का भूमिपूजन किया जायेगा। ्रयहाँ से मुख्यमंत्री जी मठ तालाब होते हुये ढीमरी मुहल्ला से बस स्टैण्ड होते हुये दलसागर तालाब के किनारे से होते हुये दलसागर तालाब के मुख्य घाट कालेज रोड पहुँचेगे जहाँ मंचीय कार्यक्रम होगा और इसी दौरान प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जनजाति गौरव राजा दलपत शाह की प्रतिमा स्थापना स्थल पर दलासागर तालाब के सौंदर्यीकरण कार्यो का भूमिपूजन करेंगे तथा उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करेंगे और कार्यक्रम के पश्चात भोपाल वापसी होगी ।

Dainikyashonnati

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!