सिवनी यशो:- सिवनी वन वृत के अंतर्गत हुये स्थानांतरणों को लेकर इन दिनों विभागीय कर्मचारियों के बीच व्यापक चर्चा है । विभागीय चर्चा के अनुसार निकट समय में विभाग द्वारा और भी स्थानांतरण चुनाव आयोग की नीति के अनुसार करना पड़ेगें अभी कुल 78 कर्मचारियों के स्थानांतरण सूची जारी की गयी है परंतु इस सूची में ऐसे कर्मचारियों के नाम शामिल नहीं है जो एक ही स्थान पर वर्षो से जमे हुये है । आगामी माहों में विधानसभा चुनाव 2023 प्रस्तावित है ऐसी स्थिती में उन कर्मचारियों के स्थानांतरण चुनाव आयोग के मापदंड के अनुसार हो सकते है ।
जिले के प्रभारी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा के हस्ताक्षर से अनुमोदित सूची जारी की गयी है । जिसके अनुसार वन वृत अंतर्गत 46 वनरक्षक का प्रशासनिक आधार पर एवं 15 वनरक्षक का स्वयं के व्यय पर स्थान्तरण हुआ है, इसी प्रकार 03 वनपाल का स्वयं के व्यय पर व 02 उपवनक्षेत्रपाल का प्रशासनिक आधार तथा 12 वनपालों का प्रशासनिक आधार पर स्थानांतरण करते हुए अस्थायी रूप से पदस्थ किया गया है। जारी आदेश में बताया गया कि स्थानांतरित कर्मचारियों को नवीन पदस्थापना स्थल पर उपस्थित होने हेतु अधिकतम 15 दिवस की अवधि निर्धारित की जाती है।
उल्लेखनीय है कि जिले के वन वृत कार्यालय, पेंच टाईगर रिजर्व , दक्षिण सामान्य वनमंडल, उत्तर सामान्य वनमंडल, उत्पादन वनंडल, अनुसंधान एवं परिक्षेत्र कार्यालयों में बीते कई वर्षो से पदस्थ वनरक्षक, वनपाल जो जंगल की सुरक्षा के लिए तैनात किये गये है, उन्हें इन स्थानांतरण नीति से अलग रखा गया है।



