सिवनी यशो:- 2014 में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शपथ लेने के पश्चात लाल किले की प्राचीर से अपने पहले उद्बोधन में देशवासियों के लिये शौचालय बनाने की बात की थी और अपने आप को देश का प्रधान सेवक कहा था तभी सारे देशवासियों को लगने लगा था कि देश में अब कुछ नया व कुछ अच्छा होने वाला है और हुआ भी वैसा ही, पिछले 9 वर्षो के मोदी जी के कार्यकाल में देश एक गौरवशाली आध्यात्मिक व सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित किया है वहीं विश्वपटल पर अपने गौरव को स्थापित करने का अकल्पनिय काम भी किया है । उक्ताशय के विचार सिवनी के पूर्व विधायक व महाकौशल विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष श्री नरेश दिवाकर डी एन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल के 09 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सिवनी विधानसभा में संयुक्त मोर्चे के गत दिनों संपन्न हुये सम्मेलन में वक्ता के रूप में अपने संबोधन के दौरान व्यक्त किये ।
संयुक्त मोर्चा के गरिमामय कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक दुबे, सहित सुजीत जैन, प्रेम तिवारी, गजानंद पंचेश्वर, जयदीप सिंह चौहान, राजेश त्रिवेदी, प्रदीप राय, नवल श्रीवास्तव, लालू राय, आनंद शर्मा, सहित जिले के पदाधिकारी व मोर्चाे की कार्यकारणी के पदाधिकारी उपस्थित रहे । उपस्थित जनों को संबोधित करते हुये श्री दिवाकर ने कहा कि आज सारा विश्व मोदी को ग्लोबल लीडर मानने लगा है किसी देश का प्रधान मोदी जी के पैर छू रहा है तो कोई बाँस कहकर संबोधित कर रहा है कोई प्रधानमंत्री मोदी से आटोग्राफ मांग रहा है तो कोई वन अर्थ वन युनिवर्स वन मोदी कह कर सम्मान कर मोदीजी के प्रति सम्मान व्यक्त कर रहा है । श्री दिवाकर ने कहा कि आज चारों ओर भारत की जय जयकार हो रही है आज देश के ही नहीं विश्व के देशों में भी भारत माता की जय का उद्घोष हो रहा है । श्री दिवाकर ने कहा कि देश आये दिन पड़ोसी दुश्मन और आतंकवाद से परेशान रहता है परंतु प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व के पश्चात पड़ोसी के घर में घुसकर सर्जिकल स्ट्राईक कर उसे जो जबाव देश के जवानों ने दिया आज आंतकवाद, बम विस्फाट और हत्याओं की घटनाओं से देश को मुक्ति मिली है । श्री दिवाकर ने कहा कि देश की सामरिक शक्ति और साहस को प्रधानमंत्री ने इस स्तर का तैयार कर दिया है कि देश पर बुरी नजर रखने वाले सहम गये है ।
श्री दिवाकर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में देश के करोड़ो गरीब परिवारों को आवास और शौचालय मिले, आयुष्मान योजना से लाखों लोगो को जीवनदान मिला है । प्रधानमंत्री जी ने वैश्विक संकट कोरोना काल में जिस साहसिक क्षमता का परिचय दिया उसे विश्व के अन्य राष्ट्र अध्यक्ष अनुकरणीय मान रहे है और भारत के प्रति धन्यवाद ज्ञापित कर रहे है । पूरे देश में गरीबों को नि:शुल्क अन्न प्रदान करने के साथ हर व्यक्ति को नि:शुल्क वैक्सीन लगवाने का क्रांतिकारी कार्य मोदी सरकार का साहसिक कार्य रहा है । भारत में निर्मित यह वैक्सीन देश के व्यक्तियों को लगाने के साथ मानवता को बचाने के लिये विश्व के अनेक देश को भी उपलब्ध कराने का काम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया ।
स्वच्छता के प्रति जागरूकता के साथ आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में नये भारत का निर्माण हो रहा है स्टार्टअप योजना और मेक इन इंडिया के माध्यम से रोजगार के अवसर युवाओं को प्राप्त हो रहे है साथ ही उनकी क्षमता का देश के निर्माण में सार्थक उपयोग हो रहा है साथ ही देश की अर्थव्यवस्था में क्रांतिकारी परिवर्तन हो रहा है विश्व स्तर पर भारत की अर्थव्यवस्था दसवें स्थान पर थी जो वैश्विक संकट के बावजूद 2023 में ग्रेट ब्रिटेन को पछाड़ते हुये पाँचवे स्थान पर आ गयी ।
श्री दिवाकर ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में हमारे नेतृत्व की सफलता का लोहा पूरा विश्व मान रहा है । श्री दिवाकर ने अंत में अपने संबोधन में कहा कि देश के आत्मसम्मान को विश्व स्तर पर स्थापित करने के लिये जिस चमत्कारी नेतृत्व ने कार्य किया वह हमारा नेता है हमें अपने स्वयं की और देश के भविष्य के लिये यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नेतृत्व देश को मिलता रहे इसके लिये पूरी ताकत से जुटने की आवश्यकता है ।



