छिंदवाड़ादेश विदेशनरसिंगपुरबालाघाटमंडलामध्यप्रदेशलाइफस्टाइलव्यापारसिवनी

सीताफल के बगीचे लगाने हेतु उदयानिकी विभाग में आवेदन करें किसान

सिवनी यशो:- सहायक संचालक उदयान डॉ. आशा उपवंशी वासेवार द्वारा जानकारी दी गई कि संचालनालय उदयानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग म.प्र. भोपाल द्वारा सिवनी जिले के किसानों के सीताफल के बगीचे लगाये जाने हेतु राज्य योजना अंतर्गत सामान्य मद के किसानों के लिए 170.00 हेक्टयर, अनुसूचित जनजाति मद के किसानों के लिए 58.00 हेक्टयर एवं अनुसूचित जाति मद के किसानों के लिए 50.00 हेक्टेयर के लक्ष्?य जारी किये गये हैं। उपरोक्त बगीचों का रोपण ड्रिप रहित सामान्य दूरी में किया जाना है जिसमें सीताफल कतार से कतार 6 मी. एवं पौधे से पौधे की दूरी 6 मी. रख कर रोपण किया जाना है।
योजना प्रावधान अनुसार पात्र हितग्राहियों को तीन वर्षो में 30000/- रूपये प्रति हेक्टेयर अनुदान दिया जायेगा। रोपण पश्चात प्रथम वर्ष में पौध उत्तर जीवितता प्रतिशत 75 प्रतिशत होने पर 18000/- रूपये, द्वितीय वर्ष में पौध उत्तर जीवितता प्रतिशत 90 प्रतिशत होने पर 6000/- रूपये एवं तृतीय वर्ष में पौध उत्तर जीवितता प्रतिशत 100 प्रतिशत होने पर 6000/- रूपये अनुदान देय होगा।
उपरोक्त योजना का लाभ लेने हेतु कृषक उदयानिकी विभाग के ऑनलाईन पंजीयन पोर्टल द्धह्लह्लश्च://द्वश्चद्घह्यह्लह्य.द्वश्च.द्दश1.द्बठ्ठ में जाकर आवेदन कर योजना का लाभ ले सकते है, ऑनलाईन पंजीयन हेतु पोर्टल पर आवेदन किये जा सकते है। योजनान्तर्गत प्रति कृषक न्यूनतम 0.250 हेक्टे. एवं अधितम 4.000 हेक्टे. तक पौध रोपण का लाभ ले सकते है। योजना की अधिक जानकारी के लिए विकासखण्ड स्तर पर कार्यालय वरिष्ठ उदयान विकास अधिकारी अथवा जिला स्तर पर कार्यालय सहायक संचालक उदयान जिला सिवनी से कार्यालयीन समय में सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है।

Dainikyashonnati

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!