छिंदवाड़ानरसिंगपुरबालाघाटमंडलामध्यप्रदेशव्यापारसिवनीहेल्थ

दवाई स्टोर के मैनेजमेंट में गड़बड़ी पर होगी एफआइआर – कलेक्टर

बड़ी खैरी स्टोर रूम के औचक निरीक्षण में पहुँची कलेक्टर

मंडला यशो:- कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने स्वास्थ्य विभाग के जिला स्तरीय दवा स्टोर रूम का बुधवार को दोपहर में औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टोर रूम में संधारित की गई दवाईयों की विस्तृत जानकारी ली तथा संबंधितों को निर्देशित किया कि दवा स्टोर रूम का मैनेजमेंट पूरी गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ करें। दवाईयों के मैनेजमेंट में गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध एफ़आइआर दर्ज की जाएगी। कलेक्टर ने इस दौरान ई-औषधि पोर्टल की जानकारी ली। उन्होंने कहा उन्होंने कहा कि दवाइयों की अपडेट स्थिति भी रखें।

सीएमएचओ करें स्टोर रूम का निरीक्षण

कलेक्टर ने सीएमएचओ डॉ. श्रीनाथ सिंह को निर्देशित किया कि जिले के सभी चिकित्सालयों का औचक निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान स्टोर रूम का विशेष रूप से निरीक्षण करें तथा इसकी नियमित रिपोर्ट दें। कलेक्टर ने कहा कि इन्सपेक्शन के दौरान बारिश के मौसम में सर्पदंशरोधी दवाईयों सहित अन्य ज़रूरी दवाइयों की उपलब्धता भी सुनिश्चित करें।

सर्पदंशरोधी दवाईयां अनिवार्यत: स्टॉक में रखें

कलेक्टर ने निर्देशित किया कि बारिश के दौरान सर्पदंशरोधी दवाइयों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिले में जिन इलाकों से सर्पदंश की घटनाएँ ज्यादा होती हैं उन क्षेत्रों में इन दवाइयों को तत्काल भेजें। उन्होंने घुघरी, मवई एवं बिछिया क्षेत्र के लिए सर्पदंशरोधी दवाईयाँ पर्याप्त मात्रा में भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान स्टॉक में रखी गई दवाइयों का विस्तृत निरीक्षण किया एवं उनके उपयोग, वितरण एवं रख-रखाव से जुड़े आवश्यक निर्देश दिए।

Dainikyashonnati

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!