छिंदवाड़ानरसिंगपुरबालाघाटमंडलामध्यप्रदेशसिवनी

बाढ़ में फसे लोगों का किया गया रैस्क्यू

मंडला यशो:- तहसीलदार घुघरी ने बताया की 27 जून की रात्रि में तहसील घुघरी अंतर्गत ग्राम पंचायत खमरिया के बाकलनाला में मछली पकडऩे गए 7 लोग अचानक आई बाढ़ में फस गए थे। प्रशासन, पुलिस बल, पंचायत एवं स्थानीय ग्रामवासियों के सहयोग से फसे हुए लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। इसी प्रकार घुघरी के ही ग्राम पंचायत चुरिया में 10 लोग अचानक आई बाढ़ में फस गए थे जिन्हे भी स्थानीय लोगों के सहयोग से सुरक्षित निकला गया। 28 जून को नैनपुर-बालाघाट क्षेत्र में फसे 2 लोगों को स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षित रूप से निकाल लिया गया।

बाढ़ के दौरान ख़तरनाक स्थलों पर न जाने की अपील

कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने जिलेवासियों से अपील की है कि बाढ़ के दौरान ख़तरनाक स्थानों पर न जाएं। इसी प्रकार पुल पर पानी होने की दशा में पुल आदि भी पार न करें। उन्होंने अपनी अपील में कहा है कि अभिभावक भी अपने बच्चों को इस संबंध में आवश्यक समझाईश दें कि बाढ़ एवं खऱाब मौसम के दौरान ख़तरनाक या दुर्घटना संभावित स्थानों पर न जाएं।

Dainikyashonnati

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!