मण्डला नगर में प्रथम बार श्रमण संस्कृति संस्कार शिक्षण शिविर का बाल-संस्कार कार्यक्रम के साथ हुआ अभूतपूर्व समापन

मंडला 12 मई 2023
मंडला यशो:- श्री दिग. जैन श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर जयपुर के तत्वाधान में प्रथम बार श्रमण संस्कृति संस्कार शिविर का आयोजन 2 मई से 11 मई के बीच आयोजित हुआ जिसमें बच्चों बुजुर्ग और महिलाओं पुरुषों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया शिविर का निर्देशन सांगानेर संस्थान से पधारे विद्वान विद्वत् श्री मोहित जैन शास्त्री प्राकृताचार्य खातेगांव के निर्देशन में हुआ एवं शिविर में बच्चों की भाग-1 की कक्षा प्रासु शास्त्री ने ली एवं बड़े महिला और पुरुषों ने महान ग्रंथ इष्टोपदेश एवं छहढाला का स्वाध्याय मोहित भैया द्वारा कराया गया, बच्चों को धार्मिक संस्कार के साथ-साथ नैतिक शिक्षा का ज्ञान भी शिविर में दिया गया एवं अंतिम दिन शिविर समापन के दौरान 108 रिद्धि मन्त्रों द्वारा बच्चों को बाल-संस्कार के कार्यक्रम के साथ साथ बच्चों को जिनधर्म में वर्णित श्रावक के आठ मूलगुणों का संस्कार किया गया जबलपुर से अमित शास्त्री एवं अरुण शास्त्री जी मौजूद रहे जिनके द्वारा रिद्धि मन्त्र बच्चों को संस्कारित किये गए। और शिविर में जिन्होंने प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया अनं सभी लोगों को पुरस्कृत किया गया, लोगों ने इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया कार्यक्रम में अपार जन समूह मौजूद रहा।