क्राइमछिंदवाड़ादेश विदेशनरसिंगपुरबालाघाटमंडलामध्यप्रदेशसिवनी

अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह से आधा दर्जन कार बरामद

हरियाणा पंजाब के चार एवं सिवनी से एक आरोपी गिरफ्तार

सिवनी यशो:- सिवनी सहित अलग अलग स्थानों से दुपहिया एवं चौपहिया वाहनों की चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय चोर गिरोह (Interstate gang of thieves stealing vehicles) को सिवनी कोतवाली पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है । इस गिरोह के पास से पुलिस को आधा दर्जन कार दो बाइक जप्त करने में सफलता प्राप्त हुई है पुलिस अधीक्षक श्री राम जी श्रीवास्तव ने इस गिरोह के संबंध में पत्रकार वार्ता में खुलास किया और बताया कि सिवनी पुलिस ने अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
सिवनी के कुरई खवासा, नागपुर के कामठी, वर्धा के जाम से एक-एक कार चोरी करना इस गिरोह ने स्वीकार किया। नरसिंहपुर से टवेरा, पंजाब के नाभा से 2 टवेरा कार, तेलंगाना के आदिलाबाद से 2 टवेरा व नागपुर हाईवे रोड के ढाबे से एक बाइक, बुट्टीबोरी के पास रुई गांव से 1 केटीएम स्पोर्ट बाइक एवं 1 स्पेलेन्डर बाइक, सिवनी के गोपालगंज से 1 वाटर कूलर चोरी करना बताया। बताया गया है कि यह गिरोह एक राज्य से चोरी की गई गाडिय़ों को दूसरे में बेचता था सिवनी जिले के वसीम खान नामक व्यक्ति ने भी इस गिराह से 2 टवेरा कार खरीदी थी जिसकी पूछताछ की जा रही है ।
पत्रकार वार्ता में बताया गया है कि 10 मई की रात में सिवनी के हड्डी गोदाम निवासी मो.सलमान पिता निजामुद्दीन खान ने थाना कोतवाली में अपनी कार रूक्क20 स्न्र4156 चोरी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
कोतवाली में अज्ञात चोरों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। पुलिस टीम ने विवेचना के दौरान चोरी हुई कार को हरियाणा के जिला पलवल में मुंडकरी से बरामद किया। यहां से एक आरोपी को गिरफ्तार कर सिवनी लाकर सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी टूट गया और उसने बताया कि वह कार चोर गिरोह एक सदस्य है । उसके तार पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र से जुड़े होने के साक्ष्य प्राप्त हुए।
आरोपी हरप्रीत सिंह ने अपने साथियों गुरजेन्टसिंह, गुरुमीत सिंह एवं महिला साथी जसविन्दर के साथ मिलकर सिवनी के हड्डी गोदाम से कार चोरी करना बताया। उसके आधार पर पुलिस टीम द्वारा चोरी में संलिप्त आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से सख्ती से पूछताछ करने पर कुल 9 कार, 3 बाइक व 1 वाटर कूलर चोरी करना स्वीकार किया।
पुलिस ने हरप्रीति सिंह के बताये अनुसार गुरजेन्ट सिंह पिता जीतसिंह (34) निवासी गुदईया थाना नाभा जिला पटयाल पंजाब,गुरुमीत सिंह पिता गुलमेल सिंह नायक (41) निवासी थाना ओडा जिला सिरसा हरियाणा, हरप्रीत सिंह पिता हरदेव सिंह (19) निवासी अलवर्क थाना भवानीगढ़ जिला समरुट पंजाब, जसविन्दर कौर पति हरदेव सिंह (40) अलवर्क थाना भवानीगढ़ जिला समरुट पंजाब, वसीम पिता नसीम खान (24) निवासी मंगली पेठ सिवनी। (चोरी की कार का खरीरदार) को गिरफ्तार किया ।
इस चोर गिरोह पर कार्यवाही सुनिश्चित करने में थाना प्रभारी कोतवाली महादेव नागोतिया, देवेन्द्र जैसवाल, बालमुकुन्द बघेल, श्यामसुंदर तिवारी, नितेश राजपूत, अजय बघेल, महेन्द्र पटेल, विशाल भांगरे, प्रशांत गजभिये, गौरीशंकर राणा, अंकित देशमुख, अमित रघुवंशी, साक्षी, नीतू एवं अनीता का योगदान रहा।

Dainikyashonnati

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!