
बरघाट यशो:- आयुष्मान भारत “निरामयम्” योजनान्तर्ग पात्र हितग्राहियों को पांच लाख प्रति हितग्राही परिवार प्रतिवर्ष नि:शुल्क उपचार प्रदाय किए जाने का प्रावधान के अन्तर्गत मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण और भारत सरकार के मार्गदर्शन में आज 01 जुलाई को आयुष्मान के लाभार्थियों को छपे हुए PVC कार्ड डिजीटल माध्यम से आयुष्मान कार्ड वितरण किए जाने साथ ही राष्ट्रीय सिकल सेल उन्मूलन 2047 मिशन का शुभारंभ एवं पूरे प्रदेश में हितग्राहियों को सिकल सेल काउंसलिंग की जानकारी प्रदाय किए जाने के निर्देश प्राप्त हुए। जिसके अन्तर्गत कार्यक्रम जिला शहडोल में आयोजित किया गया। शासन? से प्राप्त निर्देश के परिपालन में आज 01 जुलाई 2023 को बरघाट नगर के समस्त 15 वार्डो का सामूहिक कार्यक्रम नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 10 स्थित मंगल भवन में आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के उद्बोधन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एल.ई.डी. स्क्रीन के माध्यम किया गया।
नगर परिषद बरघाट क्षेत्रान्तर्गत नगर के 15 वार्डों के हितग्राहियों हेतु निकाय को लगभग 1800 आयुष्मान कार्ड एवं 01 सिकल सेल काउलिंग कार्ड प्राप्त हुए जिनका ई-केवायसी के माध्यम से वितरण समस्त वार्डो में एवं कार्यक्रम स्थल में नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती इमरता साहू, उपाध्यक्ष श्रीमती ममता अनिल पाठक, सभापति एवं पार्षद गणों मे श्रीमती निधि ऋषभ जायसवाल, ज्ञानसिंह चौधरी, हेमंत राहंगडाले, असंत उइके सहित सांसद प्रतिनिधि अनिल पाठक, अनुविभागीय दंडाधिकारी महेश अग्रवाल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी वेदप्रकाश पुरी गोस्वामी, श्रीकृष्ण टेम्मरे, नंदकिशोर मसराम, स्वास्थ्य विभाग का अमला, आंगनवाडी कार्यकर्ता सहित नगर परिषद का सम्पूर्ण अमला उपस्थित रहा।