धर्मसिवनी
Trending

माँ ज्वालादेवी मंदिर में 99 वें सप्ताह में सुंदरकांड व हनुमान चालीसा पाठ के साथ भव्यता के साथ अखंड रायायण, रूद्राभिषेक सहित अन्य धार्मिक आयोजन

 भक्ति के साथ सामाजिक उत्तरदायित्व का भाव, 100वें सप्ताह की विशेष तैयारी शुरू

सिवनी यशो :- भैरोगंज-परतापुर रोड स्थित माँ आदिशक्ति ज्वालादेवी सिद्ध पीठ अब केवल एक धार्मिक स्थल नहीं, अपितु सिवनी जिले की आध्यात्मिक चेतना, सामाजिक सरोकार और सेवा भावना का केंद्र बन गया है।

बीते 99 सप्ताहों से लगातार प्रत्येक शनिवार को यहां श्रद्धालुओं द्वारा सस्वर सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ आयोजित किया जा रहा है।

99 सप्ताह में सुंदरकांपाठ एवं हनुमान चालीसा पाठ के साथ उत्साह ही अखंड रामायण, रूद्राभिषेक हवन एवं भंडारा प्रसादी वितरण का धार्मिक आयोजन किया गया ।

भक्ति के साथ अनुशासन और जागरूकता का केन्द्र

यह आयोजन केवल धार्मिक अनुष्ठान न होकर, समाज में नैतिकता, आत्मिक विकास और युवा चेतना का माध्यम बनता जा रहा है। मंदिर परिसर में हर शनिवार युवाओं और विद्यार्थियों को मोबाइल के दुरुपयोग से बचाव, मन की एकाग्रता, समय प्रबंधन जैसे विषयों पर संवाद किया जाता है।

हनुमानजी की उपासना के माध्यम से युवा पीढ़ी में आध्यात्मिक झुकाव बढ़ा है, जो समाज के लिए सकारात्मक संकेत है। इस आयोजन में महिलाएं, वरिष्ठ नागरिक, विद्यार्थी और ग्रामीणजन सभी वर्गों की सहभागिता उल्लेखनीय है।

पर्यावरण, स्वास्थ्य और शिक्षा पर जागरूकता

99 वें सप्ताह के आयोजन में उपस्थित श्रद्धालुओं ने बच्चों की शिक्षा के अधिकार को लेकर चर्चा की और यह संकल्प लिया कि जो बच्चे किसी कारणवश स्कूल नहीं जा पा रहे हैं, उन्हें चिन्हित कर विद्यालय भेजने हेतु प्रेरित करेंगे।

साथ ही वर्षा ऋतु में पौधारोपण, स्वच्छता और संक्रमण से बचाव जैसे विषयों पर चर्चा कर जनजागरण का संदेश प्रसारित किया गया।

 भक्ति के साथ सामाजिक संवाद

मंदिर समिति द्वारा आगामी सप्ताहों में विशेष आयोजनों, भजन संध्या, समसामयिक विषयों पर संवाद और महाभंडारे की श्रृंखला तैयार की जा रही है।

समिति के सदस्य शुभम राजपूत ने बताया कि इस आयोजन में अब न केवल सिवनी, बल्कि पड़ोसी जिलों और राज्यों के श्रद्धालु भी सम्मिलित हो रहे हैं। युवाओं की भागीदारी इसे नई ऊँचाइयों तक ले जा रही है।

शनिवार को हुए आयोजन में 99 वें सप्ताह में मंदिर समिति ने भव्य आयोजन कर ज्वालादेवी का पूजन-अर्चन एवं महाभोग अर्पण किय इस में सैकड़ो भक्तजनों ने सहभागगिता की । अनुष्ठान के उपरांत महाप्रसाद एवं भंडारे का आयोजन भी श्रद्धापूर्वक संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

100वें सप्ताह की भव्य तैयारी प्रारंभ

मंदिर समिति और श्रद्धालुओं ने अब 100वें सप्ताह के विशेष आयोजन की तैयारियाँ प्रारंभ कर दी हैं। समिति ने सभी भक्तों से आह्वान किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर इस भक्ति-सेवा-संस्कार यज्ञ को और अधिक प्रभावी बनाएँ।

“धर्म, सेवा और जनजागरण का ऐसा अद्वितीय संगम अब सिवनी की सांस्कृतिक पहचान बनता जा रहा है।

Dainikyashonnati

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!