छपारा यशो:- कर्नाटक में प्रसिद्ध जैन आचार्य रामकुमार नंदी मुनिराज की हत्या के मामले में जैन समाज में आक्रोश है बताया जाता है कि छपारा नगर के जैन समाज के द्वारा शुक्रवार को जैन समाज के सामाजिक बंधुओं के द्वारा कर्नाटक के चिक्कोड़ी जिले के हीरेखोड़ी ग्रामीण क्षेत्र में एक गुरुकुल जैन आश्रम की स्थापना की गई थी जिसके माध्यम से वे लगभग 15 सालों से शिक्षा का प्रसार कर ग्रामीणों के विकास एवं उत्थान का महान काम कर रहे थे वह निकट के नंदी पर्वत आश्रम पर निवास भी कर रहे थे. 7 जुलाई को जबरन आश्रम में घुसकर उनके साथ मारपीट की करंट लगाकर भीषण यातनाएं और फिर क्रूरता पूर्वक उनके शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर बर्बरता की सारी सीमाएं लांग दी स्वतंत्र भारत के इस सबसे जघन्य हत्याकांड के कर्नाटक के गौरवशाली इतिहास पर एक काला धब्बा लगा दिया है .संपूर्ण विश्व का जैन समाज इस अशोभनीय बर्बरता घटना से बेहद दुखी होकर सदमे में है. और आक्रोशित भी है. पूज्य साधुओं की सुरक्षा कर सकें इस संबंध में उन्होंने निम्न बिंदुओं पर अपनी ज्ञापन के माध्यम से बात रखी है स्पेशल पुलिस स्टार्ट कोर्ट के माध्यम से गंभीरता से जांच कराई जाए और अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए अपराधियों के खिलाफ सरकार 5 -6 सप्ताह के अंदर चार्जशीट दाखिल करें फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से अपराधियों पर मुकदमा चलवा कर उन्हें शीघ्र मृत्युदंड की सजा दिलाई जाए प्रदेश में अन्य दिगंबर जैन साधुओं की मजबूत सुरक्षा व्यवस्था कराई जाए यह मांग छपारा जैन समाज के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर की गई है इस दौरान छपारा नगर का सकल जैन समाज के लोग मौजूद रहे इस दौरान जैन सभा ट्रस्ट के अध्यक्ष सुदेश जैन भी उपस्थित रहे



