धर्ममध्यप्रदेशसिवनी

खाटू श्याम जी का दिव्य दरबार,  भजन संध्या का होगा आयोजन 

बरघाट मे देश की सुप्रसिद्ध गायिका अधिष्टा  व अनुष्का के साथ अन्य कलाकार देंगे अपने भजनों की प्रस्तुतियां 

Seoni 19 April 2025
बरघाट यशो:- बरघाट नगर में दिनांक 22 अप्रैल को खाटू श्याम बाबा का दिव्य दरबार लगाया जा रहा है साथ ही बाबा के दिव्या दरबार में भजन संध्या का आयोजन किया गया है इस भजन संध्या में प्रसिद्ध भजन गायिका अनुष्का हुआ अधिष्टा मुख्य कलाकार के रूप में अपनी प्रस्तुति देंगी कार्यक्रम में अन्य कलाकार शेफाली रूपाली आकाश व सुनील सत्यार्थी थी अपने भजनों के माध्यम से प्रस्तुतियां देंगे । 
उल्लेखनीय है कि  बरघाट नगर में खाटू श्याम बाबा के आयोजन को लेकर  बरघाट – सिवनी सहित आसपास के क्षेत्र में भी उत्साह का वातावरण निर्मित हो चुका है, श्याम परिवार बरघाट की ओर से इस आयोजन के मीडिया प्रभारी के सी बापू  राउर ने बताया कि बरघाट  नगर की पवनधरा मे दिनांक 22 अप्रैल शाम 8:00 बजे से राजीव गांधी स्टेडियम मुंडापार  बरघाट में यह कार्यक्रम आयोजित हो रहा है इस आयोजन में खाटू श्याम बाबा का दिव्य दरबार लगाया जाएगा दिव्या ज्योति के दर्शन के साथ श्रद्धालुओं को श्यामप्रसादी के माध्यम से विशाल भंडारे  मे भोजन कराया जायेगा सभी श्रद्धालुओ से कार्यक्रम में पधारने हेतू समिति द्वारा आग्रह किया गया है

Dainikyashonnati

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!