क्राइमछिंदवाड़ानरसिंगपुरबालाघाटमंडलामध्यप्रदेशसिवनी

मंडला पुलिस द्वारा करीब 7 लाख कीमत के 52 गुम मोबाइल आवेदको को वापस लौटाये

मंडला यशो:- मोबाइल फोन वर्तमान में लोगो के जीवन की बहुउपयोगी वस्तु हो गई है, ऐसे में जब किसी का मोबाइल गुम होता है तो अचानक मोबाइल गुमने के कारण लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
जिले के साइबर सेल मंडला में कई दिनों से मोबाइल गुमने संबंधी शिकायतें मिल रही थी। मोबाइल गुमने संबंधी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक मंडला के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी मंडला के मार्गदर्शन में साइबर सेल की टीम द्वारा गुम मोबाइलों को सर्च कर उनका पता लगाकर विभिन्न कंपनियों के कुल 52 मोबाइल बरामद किये है। जिनकी अनुमानित कीमत 7 लाख रूपये है। पुलिस द्वारा उक्त मोबाईल को पुलिस द्वारा नागपुर, जबलपुर, डिंडौरी तथा मंडला के विभिन्न स्थानों से बरामद किये गये हैं।
उक्त समस्त कार्यवाही अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मंडला अश्विनी कुमार, डीएसपी राहूल कटरे के नेतृत्व में थाना प्रभारी नैनपुर दुर्गा नगपुरे, थाना प्रभारी कोतवाली जसवंत सिंह राजपूत, सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक गोविन्द सिंह राजपूत, चौकी प्रभारी अंजनिया उप निरीक्षक पंकज विश्वकर्मा, प्रआर पुरन इडपांचे, प्रआर शेख समद, आर. पुनित जंघेला, आर. हटौले, सूर्यचन्द बघेले, केशव थाना, आशिष, अमित गरयार, अंकित ठाकुर, संतराम थाना कोतवाली, आर0 दुर्गेश लिल्हारे थाना नैनपुर, इसरार खान कोतवाली की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

अपना खोया हुआ मोबाईल की सूचना दर्ज कराये

दूरसंचार विभाग भारत सरकार द्वारा सीईआइआर पोर्टल ceir.sancharsaathi .gov.in) लॉन्च किया गया है। जिसके माध्यम से मोबाइल गुमने से संबंधी कंप्लेंट की जा सकती है।

एसपी ने किया असली हीरो का सम्मान

थाना बम्हनी के मामले में ग्राम मानिकपुर चौकी अंजनिया के श्री रामचन्द्र यादव एवं श्री प्रवेश बैगा द्वारा रात को अपने घर जाते समय रोने की आवाज सुनकर, रोने की आवाज आने वाले स्थान पर जाकर नाबालिक पीडिता को आरोपी के चंगुल से सुरक्षित बचाया साथ ही आरोपी को पकडवाने में अत्यंत बहादुरी एवं साहस का कार्य किया है। मंडला पुलिस द्वारा साहसिक कार्य को सम्मानित करने के लिए उक्त दोनो को “असली हीरो”* के सम्मान से सम्मानित किया गया।

Dainikyashonnati

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!