छिंदवाड़ानरसिंगपुरबालाघाटमंडलामध्यप्रदेशलाइफस्टाइलसिवनी

एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट 25 को हो सकते है घोषित है । यहाँ कर सकते है चेक

एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट 25 को हो सकते है घोषित है । यहाँ कर सकते है चेक
सिवनी 22 मई 2023
सिवनी यशो:- मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की 10 वीं व 12 वीं परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन लगभग समाप्त हो चुका है । माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10 वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा में बैठे छात्रों को भी अपने परीक्षा परिणाम का इंतराज है । मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) की 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा घोषित करने के संबंध में सोमवार को कार्यपालिका समिति की बैठक होने जानकारी थी। जिससे एक संभवना थी कि 23 या 24 को रिजल्ट घोषित किया जा सकता है । 

परंतु माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आधिकारिक रूप से कोई पुष्टि नहीं की गई जैसा कि परंपरा रही है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल परिणाम घोषित करने के एक-दो दिन पूर्व आधिकारिक घोषणा करता है वह इन नहीं की गई इस कारण अब परीक्षा परिणाम 25 मई इसके पश्चात ही घोषित होने की संभावना प्रबल हो गई है
मध्य प्रदेश बोर्ड अब किसी भी दिन नतीजों की तारीख की घोषणा कर सकता है। जिन स्टूडेंट्स ने एमपी बोर्ड दसवीं 12वीं की परीक्षा दी थी वो परिणाम घोषित होने पर mpresults.nic.in और mpbse.nic.in के साथ-साथ लाइव दैनिक यशोन्नति वेबसाइट पर भी चेक किए जा सकेंगे। रिजल्ट की तैयारी पूरी हो चुकी है। इससे पहले कॉपियों के मूल्यांकन के बाद रिजल्ट बनाने की प्रक्रिया चल रही थी। एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से घोषित किया जाएगा। एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 1 मार्च से 27 मार्च तक आयोजित की गई थी। जबकि 12वीं बोर्ड की परीक्षा 2 मार्च से 1 अप्रैल तक आयोजित की गई थीं। एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट की हर दैनिक यशोन्नति पर भी प्राप्त होगी । बता दें, कि प्रदेश के 10वीं व 12वीं के करीब 18 लाख विद्यार्थियों की 99 लाख 73 हजार उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हुआ है ।

Dainikyashonnati

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!