
सिवनी यशो:- भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष आलोक दुबे ने वरिष्ठ भाजपा नेताओं के समक्ष रामलाल राय की भाजपा में बहाली कर दी है और उन्हें अनुशासित सिपाही के रूप में कार्य करने की सलाह दी है । रामलाल राय जी ने नपा चुनाव में पार्टी से त्यागपत्र देकर निर्दलीय चुनाव लड़ा था । पार्टी के प्रति उनके लगाव और उनकी सेवाओं को देखते हुये भाजपा जिलाध्यक्ष ने उन्हें सासम्मान बहाल करते हुये पार्टी में सक्रियता से कार्य करने की सलाह दी है ।
श्री राय की पुन: बहाली पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें शुभकामनाएँ दी है । यहाँ बतादें कि श्री राय भाजपा के वरिष्ठ कार्यकत्र्ता है वे संगठनात्मक कार्य के लिये अनूपपुर जिले के संगठनमंत्री सहित पार्टी के अनेक महत्मवपूर्ण दायित्वों में रहे है ।
भाजपा में उनकी बहाली के अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष वेदसिंह ठाकुर, कीरतसिंह बघेल, प्रेम तिवारी, पूर्व नपाध्यक्ष राजेश त्रिवेदी, प्रहलाद पटेल, सुरेश भांगरे उत्तर मंडल के अध्यक्ष संजय सोनी सहित अनेक भाजपा नेता उपस्थित रहे ।