छिंदवाड़ानरसिंगपुरबालाघाटमंडलामध्यप्रदेशराजनीतिसिवनी

रेल संचालन हेतु रेल्वे संघर्ष समिति करेगी 21 मई को आंदोलन

मंडला 16 मई 2023
मंडला यशो:- पैराडाइज होटल के परिसर में ब्राडगेज रेलवे संघर्षं समिति की बैठक संपन्न हुई जिसमें 21 मई 2023 को मंडला जिले में यात्री रेल गाड़ी संचालन एवं रेल सुविधाओं के संबध किये जाने वाले आंदोलन के संबंध में विस्तृत चर्चा हुई एवं प्रस्ताव पारित किये गये। 1.स्थान – आंदोलन की सभा हेतु रानी दुर्गावती स्मारक होमगार्ड आफिस के पास नर्मदाजी पुल सर्किट हाउस के सामने मंडला को सभा स्थल हेतु चयनित किया गया । सभा 21 मई 23 को शाम 4 बजे दिन रविवार नियत किया गया है। यात्री रेलगाड़ी संचालन के संबध मे निम्न प्रस्ताव पारित किए गए। 1. पुराने नेरोगेज के समय की रेलवे टाइमिंग बहाल कर चार फेरे प्रतिदिन लगाये जावे। 2. मंडला से जबलपुर नागपुर भोपाल छिंदवाड़ा एवं रायपुर मुसाफिर रेल गाड़ी प्रारंभ की जावे। 3. मंडला घंसोर नयी रेलवे लाइन का शीघ्र निर्माण किया जावे। 4. मंडला फोर्ट रेलवे स्टेशन को बडा एवं आधुनिक सुविधाओं से युक्त किया जावे साथ ही बम्हनी बंजर रेलवे स्टेशन को भी सुविधायुक्त एवं आधुनिक बनाया जावे। 5. शहर में फ्लेक्स एवं बैनर लगाए जावे जिसमे रेल से सबंधित मांगे एवं नारे लिखे जावे। 6. शहर के सामाजिक राजनैतिक एवं व्यापारिक संगठनों के अध्यक्षों से भेंट कर अथवा मीटिंग लेकर सभी तरह के सहयोग की अपील की जावे। 7. कार्यक्रम की सफल सपन्नता हेतु समिति के सदस्यों की अलग अलग टीम गठित की जावे। 8. समिति मे कम से कम तीन प्रवक्ता नियुक्त किए जावे,जिससे जनता एवं मीडिया के बीच सूचना एवं संवाद बना रहे, तथा समय पर सभी को सूचना मिलती रहे, अंत में आभार प्रकट करने के बाद सभा समाप्त की गयी। सभा में उपस्थित सदस्यों के नाम इस प्रकार है सर्व अशोक मर्सकोले विधायक निवास पूर्व विधायक संजय छोटेलाल उइके राजेश साहू सुनील दुबे अन्ना महराज, शिवराज कछवाहा, संजय चौरसिया, सुभाष पाण्डेय, बसंत राय, पी डी खैरवार, सी जी नामदेव, अमित शुक्ला, अनूप मिश्रा, अनूप बासल, राजेंद्र नेमा, सुभाष नामदेव, राजेंद्र शुक्ला, विवेक अग्निहोत्री, चंद्रमोहन सराफ, नरेंद्र चौहान, अशोक पांडे, राजा शुक्ला, आंनद ज्योतिषि श्रीमती शकुंतला जंघेला सुश्री संगीता तिवारी श्रीमती रागिनी तिवारी श्रीमती उर्मिला उइके, गणेश पटैल, अनिल दुबे, राधेश्याम रघुवंशी, दिलीप चंद्रोल, सत्यनारायण अग्रवाल, राघवेंद्र दीक्षित, महेंद्र चंद्रोल, उमेश कछवाहा, राजेश मिश्रा, किशोर इसराणी, जितेंद्र चौरसिया जनाब नफीस मंसूरी, जयेंद्र चौधरी, मंहेद्र सोनी,गणेश श्रीवास, श्याम श्रीवास, राजीव उसराठे, सुनील सिहारे, रामगोपाल यादव सुश्री अनीता चंदेल, अंकित अग्रवाल सी ए, हरि राम कछवाहा सभी उपस्थित सदस्यगणों ने नगर वासियों से आंदोलन को उपस्थित होकर सफल बनाने की अपील की।

Dainikyashonnati

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!