मध्यप्रदेशव्यापारसिवनी

कलेक्टर श्रीमती पटले ने मोबाइल श्रेडर मशीन के प्रदर्शन का किया अवलोकन

कलेक्टर श्रीमती पटले ने मोबाइल श्रेडर मशीन के प्रदर्शन का किया अवलोकन”

Seoni 06 November 2025

सिवनी यशो:- कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने आज सिवनी विकासखण्ड के ग्राम भाटीवाड़ा पहुँचकर कृषक संतोष सनोडिया के खेत में आयोजित मोबाइल श्रेडर मशीन के प्रदर्शन का अवलोकन किया।
“सिवनी कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने ग्राम भाटीवाड़ा में मोबाइल श्रेडर मशीन के प्रदर्शन का अवलोकन
कलेक्टर श्रीमती पटले मोबाइल श्रेडर मशीन का अवलोकन करती हुईं
यह उन्नत कृषि उपकरण मेढ़-नाली पद्धति से उगाई गई मक्का फसल के उत्पादन उपरांत नरवाई प्रबंधन में प्रभावी सिद्ध हो रहा है। यह मशीन मक्के के पौधों को जड़ सहित बारीक टुकड़ों में काटकर मिट्टी में मिला देती है। इससे खेत अगली फसल की बोनी हेतु तैयार हो जाता है तथा मक्के के अवशेष जैविक खाद के रूप में उपयोगी सिद्ध होते हैं। सिवनी कलेक्टर श्रीमती पटले ने कृषक से मोबाइल श्रेडर मशीन के उपयोग के अनुभव साझा किए और क्षेत्र के अन्य किसानों को भी इस तकनीक को अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि- इस प्रकार के यंत्रों के उपयोग से न केवल खेत की उर्वरता बढ़ती है बल्कि नरवाई जलाने से होने वाले पर्यावरणीय नुकसान से भी बचाव होता है। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि- नरवाई प्रबंधन में कारगर मोबाइल श्रेडर, सीडर, हैप्पी सीडर और सुपर सीडर जैसे उन्नत कृषि उपकरणों के उपयोग हेतु किसानों को प्रोत्साहित करें। साथ ही शासन की अनुदान योजनाओं का अधिकतम लाभ किसानों तक पहुँचाना सुनिश्चित करें। https://www.kisantak.in/farming-techniques/story/this-machine-mixes-crop-stalks-and-roots-in-the-field-itself-know-details-892310-2024-02-21

— रिपोर्ट: दैनिक यशोन्नति

Dainikyashonnati

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!