
छपारा यशो:- विकासखंड के अंतर्गत आने वाली उप तहसील चमारी खुर्द से जुड़े सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के दस गांव का संपर्क अत्यधिक वर्षा के चलते टूट गया है।
ज्ञात हो कि गत दो तीन दिनों से जिले भर में बारिश का दौर चालू जिसमें छपारा जनपद क्षेत्र के चमारी में पूरे विकासखंड के मुकाबले अत्याधिक वर्षा हो रही इसी के चलते चमारी उप तहसील का अपने आसपास के लगभग दस ग्रामो से संपर्क टूट गया है जिसमे भरगा, लाटगांव,ढोड़ार्सा,सनिया घोगरी,पहाड़ी टोला जैसे ग्राम है जो अतिवर्षा के चलते इनका सड़क मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण यहां के जनमानस को चमारी मुख्यालय आने-जाने में अत्याधिक कठनाई का सामना करना पड़ रहा है वही उपतहसील चमारी में स्वास्थ्य सुविधा,साप्ताहिक बाजार आदि के लिए लोगों को चमारी ही आना पड़ता है,वही स्कूली छात्र छात्राओं को बारिश के दिनो मे भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों सहित जागरूक ग्राम वासियों में रामदयाल सिंह ठाकुर पूर्व मंडल अध्यक्ष, देवेंद्र पटेल पूर्व जनपद सदस्य,चुन्नीलाल ठाकुर, ओम राजपूत, धीरसिंह भलावी, महेंद्र आदि ने शासन प्रशासन से अपील की है की तत्काल इस मार्ग को सुधारा जाए जिससे लोगों को इस वर्षा ऋतु में आने जाने में सुविधा हो सके।